
दो लड़के, समलैंगिक रिश्ता और बेवफाई का शक… तीन साल से लिव-इन में थे, फिर अचानक पलट गई पूरी कहानी
AajTak
महाराष्ट्र के अकोला शहर में तीन साल से साथ रहने वाले दो युवकों के बीच समलैंगिक रिश्ता था. अचानक इस रिश्ते में ऐसा मोड़ आया कि पूरी कहानी पलट गई. लिव-इन रिलेशनशिप खौफनाक हत्या में बदल गई, जानिये क्या है यह पूरी कहानी...
महाराष्ट्र में अकोला से बेहद सनसनीखेज कहानी सामने आई है. यहां दो युवक बीते तीन साल से लिव-इन में रह रहे थे. इस समलैंगिक रिश्ते में अविश्वास और बेवफाई का शक हिंसा में बदल गया. दोनों युवकों के बीच विवाद हुआ. इसमें एक ने दूसरे युवक पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गहराई से जांच की, इसके बाद पूरी कहानी सामने आ गई.
घटना अकोला शहर के मोठी उमरी इलाके की है. तीन साल से अमोल दिगंबर पवार और नितेश अरुण लिव-इन में रह रहे थे. दोनों के बीच समलैंगिक रिश्ते थे. पुलिस के अनुसार, शुरुआत में दोनों के बीच सब कुछ सामान्य था. दोनों साथ रहते, छोटे-छोटे काम बांटते और एक-दूसरे का साथ निभाते रहे.
लेकिन बीते कुछ महीनों में उनके रिश्ते में तनाव बढ़ता गया. नितेश को यह शक था कि अमोल किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में है. इसी शक ने दोनों के बीच अनबन होने लगी. बार-बार होने वाले झगड़े और विवाद और बढ़ते गए. यह विवाद हद पार कर गया.
यह भी पढ़ें: 5 महीने के बेटे को गला दबाकर मार डाला? फोन रिकॉर्डिंग से खुला राज, पति की शिकायत पर महिला और उसकी समलैंगिक पार्टनर अरेस्ट
घटना की रात नितेश अमोल के लिए बाहर से खाना लेकर आया था. दोनों के बीच फिर कहासुनी होने लगी. गुस्से और अविश्वास के चलते नितेश ने लाठी और लकड़ी से अमोल के सिर और चेहरे पर हमला कर दिया. इस दौरान अमोल की मौके पर ही मौत हो गई.

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-24 में प्रॉपर्टी डीलर की कार पर हुई फायरिंग के मामले में चौंकाने वाला एंगल सामने आया है. जांच में पता चला है कि कारोबारी को एक इंटरनेशनल नंबर से लगातार रंगदारी और जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, जो विदेश में बैठे एक कुख्यात गैंगस्टर के नाम पर दी गई थीं. धमकियों के बाद बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

केंद्र सरकार ने गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को बेहतर सुरक्षा देने के लिए चार श्रम संहिताओं के मसौदा नियम जारी किए हैं. इन नियमों के तहत न्यूनतम मजदूरी, इलाज, सुरक्षित कामकाजी माहौल और सामाजिक सुरक्षा जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसके लिए शर्त रखी गई है कि किसी एक कंपनी के साथ साल में कम से कम 90 दिन या अलग-अलग कंपनियों के साथ कुल 120 दिन काम किया हो.

शाहरुख खान फिर चर्चा में हैं क्योंकि उनकी क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को टीम में शामिल किया है. यह कदम इसलिए विवादास्पद हो गया क्योंकि बांग्लादेश में धर्म के नाम पर कट्टरपंथी हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. कई लोगों का सवाल है कि क्या शाहरुख खान को उनका नाम और पहचान देखते हुए निशाना बनाया जा रहा है. इस विषय पर कई तरह की बहसें हो रही हैं और यह मामला सोशल मीडिया तथा न्यूज़ चैनलों में भी गूंज रहा है.

ज़ोहरान ममदानी ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद उमर खालिद को हाथ से लिखी एक चिट्ठी भेजी है. उमर खालिद दिल्ली दंगों का मुख्य आरोपी है. इस चिट्ठी में ममदानी ने कहा है कि वह उमर के उन शब्दों को याद करते हैं जिनमें उसने कड़वाहट से ऊपर उठने की बात कही थी. उन्होंने उमर के माता-पिता से मिलने की खुशी भी जताई और उनकी चिंता जाहिर की. यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और इसे देखकर अमेरिका के आठ सांसद उमर खालिद के समर्थन में आए हैं.









