
दो पॉलिटिकल कहानियां मगर फिल्ममेकिंग का फर्क, Article 370 ने की Bastar से डबल कमाई!
AajTak
'बस्तर' को मिले खराब रिव्यूज और जनता से मिले नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ का नुक्सान हुआ. देश में आम चुनावों के बिल्ड-अप वाले दौर में भी एक पॉलिटिकल फिल्म का इस तरह फेल होना ये दिखाता है कि जनता फिल्म की कहानी में एंगेजमेंट खोजती है, फिर पॉलिटिक्स चाहे कुछ भी हो.
पिछले साल थिएटर्स में रिलीज हुई 'द केरला स्टोरी' को बॉलीवुड की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट्स में गिना जाता है. कहानी में पॉलिटिक्स के एलिमेंट्स की भरमार लेकर आई, 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 240 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन किया.
वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली, 'द केरला स्टोरी' की स्टार अदा शर्मा की नई फिल्म 'बस्तर' इन दिनों थिएटर्स में है. लेकिन 'बस्तर' बॉक्स ऑफिस पर खड़े रहने भर में स्ट्रगल कर रही है, फर्राटे भरना तो दूर की बात है.
पहले वीकेंड में ही ठंडी पड़ी 'बस्तर' अदा शर्मा की फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करती नजर आई. रिपोर्ट्स बताती हैं कि शुक्रवार को 'बस्तर' केवल 40 लाख रुपये का ही कलेक्शन कर सकी और शनिवार को थोड़ी बढ़त के साथ इसकी कमाई 75 लाख तक ही पहुंच सकी. रविवार को फिल्म की कमाई एक बार फिर से थोड़ी बढ़ी जरूर, मगर तीसरे दिन भी इसकी कमाई 80-90 लाख के करीब ही पहुंचता दिख रहा है.
फाइनल आंकड़ों में कुछ बहुत अच्छा दिखा तो शायद 'बस्तर' संडे को 1 करोड़ तक पहुंच जाए. यानी 'द केरला स्टोरी' टीम की ही बनाई 'बस्तर' पहले वीकेंड में पूरी तरह 2 करोड़ तक कमाने में हांफ गई है. सोमवार के बाद फिल्म का क्या हाल होगा ये सोच पाना मुश्किल नहीं है.
पॉलिटिक्स के खेल में खोई कहानी ने किया बुरा हाल 'बस्तर' को मेकर्स ने एक पॉलिटिकल फिल्म की तरह मार्किट में पोजीशन किया. मगर फिल्म के ट्रेलर से ही वो कनेक्ट मिसिंग लगा जो फिल्म की प्रोटैगनिस्ट से आपको सहानुभूति महसूस करवा सके. इस वजह से फिल्म बस सोशल मीडिया पर चल रही पॉलिटिकल तानेबाजी को पर्दे तक पहुंचाने वाला एक टूल मात्र बन गई.
'बस्तर' को मिले खराब रिव्यूज और जनता से मिले नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ का नुकसान हुआ. देश में आम चुनावों के बिल्ड-अप वाले दौर में भी एक पॉलिटिकल फिल्म का इस तरह फेल होना ये दिखाता है कि जनता फिल्म की कहानी में एंगेजमेंट खोजती है, फिर पॉलिटिक्स चाहे कुछ भी हो.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











