
'दोस्त कहता था- तुम नहीं कर सकते', व्हीलचेयर पर बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
AajTak
एक शख्स ने पांव से लाचार होते हुए भी व्हील चेयर पर रहकर ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है कि लोग हैरान रह जाएं, वह इतने पर रुका नहीं है बल्कि वह इससे भी बड़ा रिकॉर्ड बनाना चाहता है.
कई बॉडीबिल्डर भारी वजन उठाने और बड़े वाहन खींच लेने के रिकॉर्ड बनाते हैं. किसी दिव्यांग व्यक्ति के लिए ऐसा कुछ लगभग असंभव मालूम होता है. लेकिन हाल में अपने पैरों से लाचार एक शख्स ने व्हील चेयर पर रहते हुए जो रिकॉर्ड बनाया वह किसी को भी हैरान कर देता.
खींच दिया 10000 किलो का ट्रक
Dave Walsh ने व्हीलचेयर पर रहते हुए 10 टन (10000 किलो) के ट्रक को खींच कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. ये वजन पिछले रिकॉर्ड से 5 गुना ज्यादा था. दरअसल, 36 साल के डेव को साल 2014 में Multiple sclerosis बीमारी का पता लगा था. ये सेंट्रल नर्वस सिस्टम से जुड़ी एक पुरानी स्थिति है. इसे एन्सेफेलोमाइलाइटिस के रूप में भी जाना जाता है. इसके चलते उनके पांव ने काम करना बंद कर दिया और वे चलने फिरने के लिए पूरी तरह से व्हील चेयर पर निर्भर हो गए.
'बीमारी पता लगी तो डिप्रेशन में आ गया'
उन्होंने कहा "मैं 2012 से स्ट्रांगेस्ट मेन से जुड़े कंपटीशंस में जाता रहा हूं, और मैंने देश में कई हाई लेवल कंपटीशन में हिस्सा लिया है. जब मुझे इस बीमारी का पता लगा तो मैं डिप्रेशन में आ गया और मुझे नहीं पता था कि मुझे क्या करना चाहिए.
'दोस्त ने कहा- तुम ट्रक नहीं खींच सकते'

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











