
दोस्तों संग गेम खेलते नजर आए Ibrahim Ali Khan, पिता के गाने पर कर रहे चिल
AajTak
इन वीडियो में इब्राहिम अली खान पूरे पार्टी मोड में दिखाई दे रहे हैं. वह अपने दोस्तों के साथ Dumb Charades खेल रहे हैं. इब्राहिम एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह अजीब एक्टिंग करके अपने दोस्तों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच उनका एक दोस्त बोलता है, 'वो लड़की है कहां.' यही सही जवाब होता है. वैसे 'वो लड़की है कहां', इब्राहिम के पिता सैफ अली खान की फेमस फिल्म 'दिल चाहता है' का गाना है.
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड्स में से हैं. इब्राहिम को पैपराजी की नजरों से दूर रहना पसंद है. लेकिन वह दोस्तों संग अक्सर मस्ती करते नजर आते हैं. अब इब्राहिम अली खान के कुछ वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में इब्राहिम को अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते देखा जा सकता है.
More Related News













