
देवोलीना पर पर्सनल कमेंट करने के बाद निया शर्मा ने मांगी माफी, लिखा ये
AajTak
निया शर्मा ने माफी मांगते हुए लिखा- मेरी मां, भाई और रवि ने बड़े प्यार से कहा कि मैं सही नहीं थी. 3 क्लोज लोग गलत नहीं हो सकते ये कंसीडर करते हुए मैं माफी मांगती हूं. हाय देवोलीना मैंने शायद पर्सनली थोड़ी लाइन क्रॉस कर दी. मैं माफी चाहती हूं. ये इम्पल्सिव था. उम्मीद है कि तुम इसे भूल जाओगी.
टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी नाबालिग के साथ रेप के आरोप में न्यायिक हिरासत में हैं. एकता कपूर और निया शर्मा सहित कई टीवी एक्टर उनके सपोर्ट में हैं. हालांकि, देवोलीना भट्टाचार्जी को ये बात रास नहीं आई थी. देवोलीना ने स्टार्स की क्लास लगाते हुए ट्वीट किया था. इसके बाद निया शर्मा ने भी पलटकर उन्हें जवाब दिया था. दोनों के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग देखने को मिली. हालांकि, अब दोनों ही एक्ट्रेस ने एक-दूसरे माफी मांग ली है. Seems like never https://t.co/MT4otVyxsX i said badi badi sehero mein choti choti ladayee hoti rehti hai. ❤️Accept my apologies too. 🙌🏻❤️🌺 https://t.co/v001EoLOZH निया ने मांगी देवोलीना से माफी निया शर्मा ने माफी मांगते हुए लिखा- मेरी मां, भाई और रवि ने बड़े प्यार से समझाया कि मैं सही नहीं थी. 3 क्लोज लोग गलत नहीं हो सकते ये कंसीडर करते हुए मैं माफी मांगती हूं. देवोलीना मैंने शायद पर्सनली थोड़ी लाइन क्रॉस कर दी. मैं माफी चाहती हूं. ये इम्पल्सिव था. उम्मीद है कि तुम इसे भूल जाओगी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जहां से शुरू हुआ वहीं खत्म करो. एक बार फिर से सॉरी.
रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











