
देवी सीता पर ट्वीट करके फंसे थे विक्रांत मैसी, क्यों 6 साल बाद मांगी माफी? दिया जवाब
AajTak
अपनी पॉलिटिकल आइडियोलॉजी के बदलने के आरोप पर विक्रांत ने कहा, 'चीजें बदलती हैं, लोग बदलते हैं. मैं वही आदमी नहीं हूं जो 10 साल पहले था. और मुझे उम्मीद है कि मैं 10 साल बाद वही आदमी नहीं होऊंगा जो आज हूं.'
'12वीं फेल' स्टार विक्रांत मैसी की अगली रिलीज 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. जहां एक तरफ पॉलिटिकल मामलों में दिलचस्पी रखने वाले लोगों की नजरें, 2002 के गोधरा कांड पर आधारित सी फिल्म पर लगी हुई है. वहीं फिल्म के प्रमोशन में जुटे विक्रांत अपने बयानों के लिए विवादों में भी आने लगे हैं.
हाल ही में विक्रांत ने प्रमोशन के सिलसिले में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनके बयानों को एक पॉलिटिकल पार्टी की तरफ झुका हुआ कहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उनकी आलोचना ये कहते हुए कह रहे हैं कि कभी वो इसी पार्टी के विरोधी हुआ करते थे और आज फिल्म आ रही है, तो पार्टी के समर्थन में आ गए. इस बीच उनके एक पुराने ट्वीट पर भी विवाद हो गया जिसे लेकर अब विक्रांत ने सफाई दी है.
सीता वाले ट्वीट पर विक्रांत ने दी सफाई एक पॉडकास्ट पर विक्रांत ने अपने एक पुराने विवादित ट्वीट को लेकर सफाई दी. जब विक्रांत को बताया गया कि उनपर आरोप लग रहे हैं कि ये वही विक्रांत हैं जो कल तक सीता का मजाक उड़ा रहे थे और आज हिंदू धर्म की बातें कर रहे हैं. और इसी सिलसिले में उनके सीता जी वाले उस ट्वीट का जिक्र आता है. जिस पर विक्रांत ने माफी तो मांगी, मगर 6 साल बाद, जब उन्हें पता लगा कि स्टार बन गया?
इसके जवाब में विक्रांत ने कहा कि उनका ट्वीट 'केवल एक प्रतिक्रिया' था और उन्होंने इसे गलत भी माना. विक्रांत ने अपनी सफाई देते हुए कहा, 'किसी भी तरह से सीता मां की बेअदबी नहीं कर रहा था मैं. ये बात मैंने एक रेप केस के सन्दर्भ में कही थी, एक भयानक-वीभत्स रेप केस के कॉन्टेक्स्ट में. जहां पर एक पॉलिटिकल पार्टी या एक खास विचारधारा के लोग, मामले के कथित आरोपियों के साथ खड़े थे. और ये 4 लोग नहीं थे, ये हजारों की तादाद थी. मैं उस कॉन्टेक्स्ट में कह रहा था.'
जब विक्रांत से कहा गया कि क्या उन्हें नहीं लगता कि हिदू देवी के जरिए अपनी बात कहना आसान है, अगर बात किसी और धर्म के जरिए कही जाती तो मामला काफी बढ़ जाता? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'सहमत हूं. और मैं सहमत हूं कि वो 'बैड टेस्ट' में था. मैंने इसीलिए माफी मांगी थी कि वो ट्वीट दोबारा निकाला गया और बहुत चर्चा हुई. मुझे मेरी वाइफ ने कहा कि शायद वक्त आ गया है कि तुम इसके लिए माफी मांग लो क्योंकि लोगों को इसका कॉन्टेक्स्ट समझ नहीं आया है.'
विचारधारा बदल लेने के आरोप पर बोले विक्रांत अपनी पॉलिटिकल आइडियोलॉजी के बदलने के आरोप पर विक्रांत ने कहा, 'चीजें बदलती हैं, लोग बदलते हैं. मैं वही आदमी नहीं हूं जो 10 साल पहले था. और मुझे उम्मीद है कि मैं 10 साल बाद वही आदमी नहीं होऊंगा जो आज हूं.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










