
दुबई 'पोर्टा पॉटी पार्टी' के एक और काले सच का खुलासा, ऐसे जाल में फंसती हैं लड़कियां
AajTak
दुबई की 'पोर्टा पॉटी पार्टी' को लेकर अक्सर बातें होती रहती हैं. इससे जुड़ी अलग-अलग कहानियां निकलकर सामने आती रहती है. इस पार्टी के एक और काले सच का खुलासा हुआ है. इस बार इसका कनेक्शन युगांडा से है.
दुबई में होने वाले सीक्रेट 'पोर्टा पॉटी पार्टी' का एक और स्याह पक्ष सामने आया है. इन पार्टियों में शामिल होने के लिए युगांडा की कम उम्र की महिलाओं को फंसाया जा रहा है. दुबई में चल रहे इस रैकेट में फंसी एक महिला की हाई राइज बिल्डिंग से गिरने के बाद मौत हो गई थी. इसके बाद 'पोर्टा पॉटी पार्टी' के युगांडा कनेक्शन का पता चला.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, युंगाडा की महिला का बिल्डिंग से गिरने वाला वीडियो वायरल हो गया था. इसके बाद इस वीडियो ने दुबई 'पोर्टा पॉटी पार्टी' की असलियत को सामने लाया. इंटरनेट पर इस महिला को मोना किज नाम दिया गया, जो सिर्फ 23 साल की थी. वो महिला इस वायरल कैंपेन का चेहरा बन गई. बिल्डिंग से गिरने वाले वीडियो के वायरल होने से कुछ दिनों पहले अप्रैल 2022 में दुबई 'पोर्टा पॉटी पार्टी' हैशटैग से कई वीडियो वायरल होने लगे थे.
बिल्डिंग से गिरने वाली लड़की के वायरल वीडियो से मिला सुराग इसी बीच मोनिका का भी वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में बताया जाता था कि मोना कीज पैसों के लिए दुबई के 'पोर्टा पॉटी पार्टी'शामिल होती थी. यह सीक्रेट पार्टी दुनिया भर के रईस और अल्ट्रारिच लोगों के लिए आयोजित की जाती है. इसमें लड़कियों को मुंहमांगी राशि दी जाती है और उसके बदले उनके साथ अमानवीय यौन कृत्य किए जाते हैं. इस पार्टी में लड़कियों के साथ गुलामों से भी ज्यादा बुरा बर्ताव किया जाता है.
पोर्टा पॉटी पार्टियों में गुलामों जैसा होता बर्ताव यहां तक कि इस पार्टी में लोग लड़कियों को फिजिकली टॉर्चर भी करते हैं और अंगभंग तक कर देते हैं. बीबीसी ने पता किया कि बिल्डिंग से गिरने वाली लड़की का असली नाम मोनिका कोरंजी था और वो वीडियो दुबई में नहीं बल्कि रूस में रिकॉर्ड किया गया था.वहीं मोनिका के नाम से वायरल हो रहा पोर्टा पार्टी वीडियो भी उनका नहीं था. ये वीडियो तो फर्जी थे, लेकिन मोनिका की कहानी असली थी और वास्तविकता उससे भी कहीं ज्यादा भयावह थी.
मोनिका की दुबई में एक बिल्डिंग से सच में गिरने से मौत हो गई थी. यह घटना मई की है. मोनिका युगांडा की अकेली लड़की नहीं थी. एक और महिला जिसका नाम कयाला था उसकी भी एक साल पहले दुबई में मौत हो गई थी. दोनों की मौत को आत्महत्या बताया गया था.
दुबई पोर्टा पॉटी पार्टी का ये है युगांडा कनेक्शन दुबई में एक ऐसा नेटवर्क काम करता है, जो युगांडा की कम उम्र की महिलाओं को धोखे से दुबई ले जाते हैं. फिर वहां पहुंचने के बाद उन्हें देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया जाता है. यहीं से ये लड़कियां पोर्टा पॉटी पार्टी में पहुंचती हैं. युगांडा की कियारा जो एक साल पहले दुबई से निकलने में कामयाब रहीं, वह मोनिका और कयाला दोनों को जानती थीं.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










