
दुनिया के सबसे लंबे शख्स से मिली सबसे छोटी महिला, इस काम से पहुंचे US, शेयर की Photo
AajTak
इन दोनों की एक बार फिर मुलाकात हुई है. इसकी तस्वीर ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. दोनों ने सोमवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में साथ में ब्रेकफास्ट किया.
इन दोनों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. वजह है एक का दुनिया में सबसे लंबा होना और दूसरे का दुनिया में सबसे छोटा होना. इनमें 41 साल के सुल्तान कोसेन दुनिया के सबसे लंबे शख्स हैं. वहीं लंबाई के मामले में 30 साल की ज्योति आमगे दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं. अब इन दोनों की एक बार फिर मुलाकात हुई है. इसकी तस्वीर ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. दोनों ने सोमवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में साथ में ब्रेकफास्ट किया. इससे पहले दोनों की मुलाकात साल 2018 में एक फोटोशूट के दौरान मिस्र में हुई थी.
कोसेन की लंबाई 8 फीट 2.8 इंच है. वो साल 2008 में पहले ऐसे शख्स बने थे, जिनकी 8 फीट से अधिक लंबाई है. वो तुर्की के रहने वाले हैं और पार्ट टाइम में खेती करते हैं. कोसेन को एक्रोमेगाली हुआ था, जो आमतौर पर पिट्यूटरी ग्लैंड में ट्यूमर के कारण होता है. ये ट्यूमर अत्यधिक मात्रा में ग्रोथ हार्मोन पैदा करता है, जिससे लंबाई बढ़ती है. ग्रोथ हार्मोन के उत्पादन को नियंत्रित करने के लिए वर्जीनिया मेडिकल सेंटर यूनिवर्सिटी में इलाज के बाद 2011 में कोसेन की लंबाई बढ़ना बंद हो गई थी.
जीवित इंसानों में सबसे लंबे हाथ होने का गिनीज रिकॉर्ड भी उनके नाम है. उनके प्रत्येक हाथ की लंबाई कलाई से मध्यमा उंगली तक 11.22 इंच है. उनके नाम सबसे लंबे पैरों का रिकॉर्ड भी है. ज्योति द्वारा शेयर की गई तस्वीर में कोसेन एक कुर्सी के आगे खड़े हैं. जबकि ज्योति उनके भी आगे खड़ी हैं. वहीं ज्योति आमगे की लंबाई 2 फीट है. उन्हें एकॉन्ड्रोप्लासिया नामक बीमारी है, जो बौनेपन का कारण बनती है.
उनके 18वें जन्मदिन के बाद, 16 दिसंबर, साल 2011 में गिनीज ने आधिकारिक तौर पर उन्हें दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला घोषित किया था. तुर्की की अनादोलु समाचार एजेंसी के अनुसार, सुल्तान कोसेन और ज्योति आमगे एक अमेरिकी प्रड्यूसर के आमंत्रण पर सोमवार को कैलिफोर्निया पहुंचे थे.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










