
'दुकान पर बीजेपी सांसद बैठे हैं, जल्दी आओ' मनोज तिवारी को महिला ने बनाया 'बंधक', Viral Video
AajTak
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- काशी की एक महिला ने अपने बेटे से मिलवाने के लिये बनाया बंधक. वीडियो में मनोज तिवारी महिला की दुकान पर बैठे हैं. महिला अपने बेटे को मिलवाने के लिए काफी देर तक सांसद को दुकान पर बैठाए रखती है.
बीजेपी सासंद मनोज तिवारी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. यूपी-बिहार में उनके लाखों दीवाने हैं. एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला ने मनोज तिवारी को अपनी दुकान पर रोके रखा. ताकि वो अपने बेटे से बीजेपी सांसद की मुलाकात करा सके.
मनोज तिवारी को महिला ने बनाया 'बंधक'!
मनोज तिवारी ने इस मजेदार वीडियो को X पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- काशी की एक महिला ने अपने बेटे से मिलवाने के लिये बनाया बंधक. वीडियो में मनोज तिवारी महिला की दुकान पर बैठे हैं. वो सांसद को कहती हैं आपके साथ बहन-भाई का संबंध हो गया है. उन्हें भैय्या बुलाती हैं. महिला ने बेटे को फोन लगाकर कहा- अरे मनोज तिवारी सर आए हैं जो होली पर तुम्हारी दुकान का गाना बनाए थे.
लेकिन लगता है महिला के बेटे को भरोसा नहीं हुआ कि मनोज तिवारी उनकी दुकान पर बैठे हैं. इसलिए उनकी मां चिल्ला-चिल्लाकर बेटे को यकीन कराती हैं कि दुकान पर बीजेपी सांसद ही बैठे हैं. महिला ने कहा- मनोज तिवारी दुकान के अंदर बैठे हैं. जिन्होंने गाना बनाया था. अरे हीरो हैं जो दिल्ली के सांसद हैं. जल्दी आओ अपनी दुकान में और दर्शन करो.
मनोज ने की वोट अपील
महिला का बेटा जब दुकान में पहुंचा तो उसने सांसद के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. उनके खिलाफ इस सीट से कन्हैया कुमार को कांग्रेस का टिकट मिला है. दोनों के बीच मुकाबला जबरदस्त होने वाला है. मनोज तिवारी ने कहा कि वो उनके बेटे को पहचान गए हैं. सांसद ने बीजेपी को वोट देने की अपील की. किसी एक शख्स ने उनसे बिहार आने की विनती की. हंसकर मनोज तिवारी ने कहा वो जरूर आएंगे. महिला ने माता रानी से दुआ कि फिर से वो सांसद बने, बीजेपी की सरकार बने.













