
'दीपिका हर महीने 10000 रुपये बचा लेती है...', इस पैसे से बनना चाहती हैं करोड़पति, जानिए कैसे?
AajTak
वित्तीय हिसाब से देखें तो दीपिका अभी जो पैसे बचा रही हैं, उसे सेविंग अकाउंट (Saving Account) में रखने से कोई मोटा ब्याज नहीं मिल रहा है. इसलिए उन्हें इस पैसे को म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP करनी चाहिए.
दीपिका करीब 30 साल की हैं और प्राइवेट जॉब करती हैं, सैलरी में से हर महीने सभी खर्चे काटकर आराम से 10000 रुपये बचा लेती हैं. वो कहती हैं, ये पैसे उनके सेविंग अकाउंट (Saving Account) में रहता है, लेकिन वो अब चाहती हैं कि इस पैसे को सही जगह पर लंबी अवधि के लिए निवेश कर दिया जाए. वो लगातार 10-20 साल तक इस रकम को जमा करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में आइए जानते हैं दीपिका के पास फिलहाल क्या विकल्प हैं.
दीपिका बातों-बातों में कहती हैं कि वो इस निवेश को रिटायरमेंट प्लान से जोड़कर देख रही हैं. ऐसी स्थिति में दीपिका का विजन क्लीयर है कि वो लंबी अवधि तक निवेशित रहना चाहती हैं. लेकिन सही रास्ता नहीं पता है, जहां से थोड़ा रिस्क के साथ मोटा रिटर्न मिल सके. दरअसल, दीपिका जानना चाहती हैं कि अगर 10 हजार रुपये महीने 10 साल से लेकर 30 साल तक निवेश पर उन्हें कितना पैसा मिलेगा? क्या वो राशि तब रिटायरमेंट फंड के लिए काफी होगा. वित्तीय हिसाब से देखें तो दीपिका अभी जो पैसे बचा रही हैं, उसे सेविंग अकाउंट (Saving Account) में रखने से कोई मोटा ब्याज नहीं मिल रहा है. इसलिए उन्हें इस पैसे को म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP करनी चाहिए. क्योंकि अभी उनकी उम्र 30 साल से भी कम है, और वो लंबी अवधि तक निवेश के लिए भी तैयार हैं.
SIP की ताकत अब म्यूचुअल फंड की गणित से समझते हैं कि 10,000 रुपये महीने की SIP पर कितना मोटा पैसा बनेगा. अगर दीपिका मंथली 10 हजार रुपये SIP करती हैं तो SIP Calculator के अनुसार 10 साल में 12% रिटर्न के हिसाब से उन्हें कुल 23,23,391 रुपये मिलेंगे. जबकि 15% सालाना ब्याज के हिसाब कुल 27,86,573 रुपये मिलेंगे. इस दौरान 10 साल में दीपिका को कुल 12 लाख रुपये निवेश करना होगा.
लेकिन जैसे ही निवेश का वक्त बढ़ता है, रिटर्न भी चौंका देता है. 20 साल तक 10 हजार रुपये मंथली SIP पर 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से ही दीपिका करोड़पति बन जाएंगी, उन्हें कुल 99,91,479 रुपये (करीब 1 करोड़ रुपये) मिलेंगे. वहीं अगर रिटर्न 15 फीसदी के हिसाब से मिलता है तो 20 साल में दीपिका 1,51,59,550 रुपये मिलेंगे. दीपिका को 20 साल में 10 हजार रुपये के हिसाब से कुल 24 लाख रुपये जमा करने होंगे. वो इस राशि का इस्तेमाल रिटायरमेंट समेत दूसरे खर्चों पर कर सकती हैं. ये राशि उनके हाथ में तब आ जाएगी, जब उम्र 50 साल रहेगी, यानी रिटायरमेंट के लिए उनके पास 10 साल का और वक्त भी रहेगा.
10 हजार महीने के निवेश से कैसे बनें करोड़पति? अब आखिर में 30 साल का आंकड़ा देखते हैं. अगर दीपिका अगले 30 साल तक बिना रुके 10 हजार रुपये मंथली SIP करती हैं, तो 12 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से उन्हें कुल 3,52,99,138 रुपये (साढ़े 3 करोड़) मिलेंगे. अब 15 फीसदी के हिसाब से 30 साल तक 10 हजार के निवेश पर कुल 7,00,98,206 रुपये (7 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यानी जब दीपिका की उम्र 60 साल होगी तो उनके पास 7 करोड़ रुपये से ज्यादा होंगे.
यहां दीपिका ही नहीं, दूसरे लोग भी SIP की इस ताकत को समझ सकते हैं. सिर्फ 10 हजार महीने की SIP पर 30 साल के बाद उनके पास करीब 7 करोड़ रुपये होंगे. इसे वो रिटायरमेंट फंड के तौर इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही अगर घर-गाड़ी खरीदने का प्लान है, तो वो भी संभव हो सकता है. वैसे वित्तीय जानकार कहते हैं कि अगर कोई 10 हजार महीने बचाता है तो उसे बचत की राशि में सालाना 10 फीसदी का इजाफा करना चाहिए. क्योंकि आमदमी भी साल-दर-साल बढ़ती है.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











