
दीपिका-आलिया नहीं ये एक्ट्रेस है संजय लीला भंसाली की फेवरेट, क्यों बोले- रिलेशन बनाने नहीं आए
AajTak
भंसाली ने बताया कि क्यों वो अपनी फिल्मों में ज्यादातर एक्टर्स रिपीट नहीं करते हैं. साथ ही अपने बारे में फैली अफवाह और अनुभवों के बारे में भी बात की.
संजय लीला भंसाली की हीरामंडी: द डायमंड बाजार ओटीटी पर सबसे ज्यादा बार देखे जानी वाली सीरीज में शामिल हो चुकी है. सोशल मीडिया पर वेब सीरीज के क्लिप्स जमकर वायरल हो रहे हैं. जितनी हीरामंडी के बारे में बात हो रही है उससे कहीं ज्यादा संजय लीला भंसाली को लेकर भी चर्चा हो रही है. एक्टर्स उनके साथ बार बार काम करने की इच्छा जाहिर करते हैं, लेकिन भंसाली ऐसा नहीं मानते. इसके पीछे की वजह आखिर है क्या? इसका उन्होंने खुद खुलासा किया.
भंसाली ने इन्हीं सभी चर्चाओं पर बात की है. उन्होंने बताया कि क्यों वो अपनी फिल्मों में ज्यादातर एक्टर्स रिपीट नहीं करते हैं. साथ ही अपने बारे में फैली अफवाह और अनुभवों के बारे में भी बात की.
'सब बिजनेस है'
संजय लीला भंसाली ने गलट्टा प्लस को दिए इंटरव्यू में कहा- मैंने बेहतरीन एक्टर्स के साथ काम किया है. रणबीर हो, रणवीर हो, दीपिका हो, माधुरी दीक्षित, अमित जी.. सभी बेहतर से बेहतरीन हैं. ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, नाना पाटेकर और सीमा बिस्वा - मेरे हमेशा से पसंदीदा एक्टर्स में से एक रहे हैं. और अब, इस फिल्म में, सोनाक्षी सिन्हा और ऋचा चड्ढा. मुझे लगता है कि मेरा उन सभी के साथ बहुत अच्छा इक्वेशन है. मुझे कभी-कभी लगता है कि जब मैं उन्हें दोबारा नहीं लेता, तो वे इससे परेशान हो जाते हैं. वो कहते हैं, 'हमने इस फिल्म के लिए संजय को इतना कुछ दिया, इस फिल्म के लिए क्यों नहीं?'
''लेकिन मुझे लगता है कि कभी-कभी कास्टिंग बहुत ही ऑर्गेनिक होती है, इसे गहराई से आना होता है. हम यहां संबंध बनाने के लिए नहीं हैं. मैं आपका सम्मान करता हूं उसके लिए...आपने मेरे लिए जो कुछ बनाया, उसके लिए मैं आपसे प्यार करता हूं - आपने एक्ट किया, आपने अपना समय और अपनी मेहनत दी और आपने स्क्रीन पर जादू पैदा किया.''
भंसाली ने कहा- परफॉर्मेंस की बात करूं तो, मेरी फिल्म में काम किए 90 प्रतिशत एक्टर्स ने स्क्रीन पर जादू बिखेरा है. ये उनके प्यार और दिए इज्जत की बदौलत ही हो पाया है. वो अपना बेस्ट करते हैं.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











