
दिवालिया होने की कगार पर PAK, चीन ने भी पीछे खींचे हाथ, अब IMF का मुंह ताक रहा पाकिस्तान
AajTak
पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर है. घटते विदेशी मुद्रा कोष और कर्ज के दबाव की वजह से उसकी आर्थिक हालात बद से बदतर होते जा रही है. पाकिस्तान की सरकार डूबती इकोनॉमी को बचाने के लिए अब कर्ज के सहारे है और IMF का मुंह ताक रही है.
पाकिस्तान (Pakistan) इस वक्त भारी आर्थिक मंदी (Economic Crisis) से जूझ रहा है. घटते विदेशी मुद्रा भंडार और कर्ज की वजह से पाकिस्तान की आर्थव्यवस्था की सांस फूलने लगी है. इससे पहले की सांस उखड़ जाए, पाकिस्तान की सरकार ने मदद के लिए हाथ फैलाने शुरू कर दिए हैं. देश के विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट की वजह से बड़े पैमाने पर आयात ठप हो चुका है. इस वजह से जरूरत की वस्तुओं की किल्लत हो रही है और उनके दाम आसमान छू रहे हैं. इस बीच सऊदी अरब ने मदद के संकेत दिए हैं.
सऊदी अरब ने मदद के दिए संकेत
रायटर्स के अनुसार, सऊदी अरब ने कहा कि वह पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में अपने निवेश को बढ़ाकर 10 बिलियन डॉलर कर सकता है. साथ ही उसने पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक में जमा राशि की सीमा को बढ़ाकर 5 बिलियन डॉलर करने को कहा है. पकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल सैयद आसिम मुनीर सऊदी अरब के दौरे पर हैं. सोमवार को उनकी मुलाकात सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से हुई थी.
पहले भी मदद कर चुका है सऊदी
सऊदी अरब पहले भी पाकिस्तान की वित्तीय रूप से मदद करता रहा है. पिछले साल सऊदी अरब ने पाकिस्तान को तेल के लिए दी जाने वाली वित्तीय राहत को दोगुना करने का ऐलान किया था. इसके अलावा सऊदी ने 4.2 अरब डॉलर के चल रहे लोन को चुकाने की तारीख को भी आगे बढ़ा दी थी. सऊदी अरब ने दिसंबर 2021 में पाकिस्तान के स्टेट बैंक में तीन अरब डॉलर जमा किए थे. समाचार एजेंसी के अनुसार, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अगस्त में घोषित 1 बिलियन डॉलर के निवेश को 10 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने के लिए स्टडी करने का निर्देश दिया है.
IMF का मुंह ताक रहा पाकिस्तान

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.










