
दिल्ली CM केजरीवाल को कोर्ट से नहीं मिली राहत, मेडिकल चेकअप के दौरान मौजूद नहीं रह सकती पत्नी सुनीता
AajTak
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि जेल नियमों के मुताबिक किसी अन्य को मेडिकल चेकअप के दौरान साथ उपस्थित रहने की इजाजत नहीं होती है. हमें इस नियम में से केजरीवाल को राहत देने के लिए अपवाद करने का कोई कारण नजर नहीं आता. क्योंकि ऐसी ही स्वास्थ्य स्थिति में अन्य कैदी भी तो बिना पारिवारिक सहायक के इलाज करवा रहे हैं तो सिर्फ केजरीवाल को ही विशेष सुविधा क्यों दी जाए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आंशिक रूप से झटका देते हुए मेडिकल चेक अप के दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उपस्थिति की इजाजत नहीं दी. हालांकि कोर्ट ने केजरीवाल की पत्नी को मेडिकल बोर्ड से मिलने की इजाजत दे दी है. साथ ही सुनीता केजरीवाल को अरविंद की सभी मेडिकल रिपोर्ट भी मिलेंगी और मेडिकल बोर्ड से केजरीवाल की डाइट और लाइन ऑफ ट्रीटमेंट पर भी चर्चा कर सकती हैं.
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि जेल नियमों के मुताबिक किसी अन्य को मेडिकल चेकअप के दौरान साथ उपस्थित रहने की इजाजत नहीं होती है. हमें इस नियम में से केजरीवाल को राहत देने के लिए अपवाद करने का कोई कारण नजर नहीं आता. क्योंकि ऐसी ही स्वास्थ्य स्थिति में अन्य कैदी भी तो बिना पारिवारिक सहायक के इलाज करवा रहे हैं तो सिर्फ केजरीवाल को ही विशेष सुविधा क्यों दी जाए.
दरअसल, केजरीवाल ने विशेष अदालत से अपनी याचिका के जरिए आग्रह किया था कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को अनुमति दी जाए कि वो केजरीवाल के मेडिकल चेकअप के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम के जरिए मौजूद रहें. ताकि उनको केजरीवाल की सेहत के बारे में पूरी जानकारी रहे.
सीएम केजरीवाल ने अपनी अर्जी में कहा कि उनकी पत्नी सुनीता ने दशकों से उनके स्वास्थ्य देखभाल में अहम भूमिका निभाई है. सुनीता केजरीवाल को अरविंद की बीमारियों व चिकित्सा इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी है. इसलिए उन्हें हर सप्ताह उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान करना उचित और आवश्यक है.
याचिका में कहा गया है कि उनकी चिकित्सा देखभाल में पारदर्शिता कानूनी जरूरत के साथ नैतिक चिकित्सा पद्धति के नजरिए से भी महत्वपूर्ण घटक है. इसलिए आवेदक अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी को उपचार के सभी पहलुओं के बारे में विधिवत जानकारी रहनी आवश्यक है.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण पानी से भरे बेसमेंट में गिरी कार हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई. मौके पर मौजूद डिलिवरी ब्वॉय ने रस्सी बांधकर पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की. लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका. नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत के बाद डिलिवरी ब्वॉय को क्यों धमका रही पुलिस?

ट्रंप की ईरान को दी गई उस धमकी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने कहा कि कि ईरान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. उनका ये बयान उस संदर्भ में आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईरान ट्रंप की हत्या कर सकता है. इस पर ट्रंप ने कहा अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो अमेरिका की सेनाएं ईरान को धरती के नक्शे से मिटा देंगी. आज इस बात का विश्लेषण करेंगे कि क्या वाकई ईरान ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है?

मौनी अमावस्या के दिन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान को लेकर विवाद गहराया है. अविमुक्तेश्वरानंद सरकार पर कड़े तेवर दिखा रहे हैं. उन पर शंकराचार्य के अपमान का आरोप लगा है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रयागराज में संगम नोज तक पालकी पर बैठकर अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान करने से प्रशासन ने रोक लगा दी. समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.









