
दिल्ली में पानी की कमी को लेकर आतिशी ने LG को लिखा पत्र, CEO को निलंबित करने का अनुरोध
AajTak
दिल्ली में आप सरकार की मंत्री आतिशी ने राजधानी में पानी की कमी के मुद्दे पर दिल्ली के एलजी को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने पूर्वी दिल्ली की घटना का जिक्र किया है. पानी की कमी के कारण शुरू हुई हिंसक लड़ाई में एक महिला की जान चली गई थी.
दिल्ली में आप सरकार की मंत्री आतिशी ने राजधानी में पानी की कमी के मुद्दे पर दिल्ली के एलजी को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने पूर्वी दिल्ली की घटना का जिक्र किया है. पानी की कमी के कारण शुरू हुई हिंसक लड़ाई में एक महिला की जान चली गई थी. मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना से अनुरोध किया कि तुरंत दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को 24 घंटे के भीतर निलंबित करें, क्योंकि यह आपराधिक लापरवाही उनकी निगरानी में हुई है.
पत्र में उन्होंने मुख्य सचिव के साथ-साथ वित्त विभाग, शहरी विकास विभाग और डीजेबी के अधिकारियों की चूक और कमीशन के कृत्यों की एक स्वतंत्र जांच शुरू करने का अनुरोध किया है. जिसके कारण वित्त वर्ष 2023-24 में डीजेबी को पैसे की कमी हो गई. 2024 की गर्मियों के लिए पानी की आपूर्ति में वृद्धि न करने के लिए जिम्मेदार डीजेबी और जीएनसीटीडी के अन्य विभागों के सभी अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया गया है.
हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा था कि दिल्ली सरकार की कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं होगी. लोग अफवाह पर ध्यान न दें. ये योजनाएं भारत सरकार और उपराज्यपाल द्वारा अनुमोदित बजट का हिस्सा हैं, ये किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल की नहीं हैं. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि यहां बिजली, पानी और बस यात्रा पर सब्सिडी जारी रहेगी. कानून की उचित प्रक्रिया के तहत किसी व्यक्ति के जेल में रहने से सरकारी योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. एलजी ने कहा कि कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं की जाएगी. लोगों को राजनीतिक निहित स्वार्थों वाले अफवाहों और बयानों को खारिज करना चाहिए.
AAP के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसे पार्टी की जीत बताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जनता से वादा किया था कि वो जेल के बाहर हों या अंदर, दिल्ली के लोगों के काम नहीं रुकने देंगे. आज दिल्ली के बेटे और भाई अरविंद केजरीवाल की बड़ी जीत हुई है.

77वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली-NCR की हवाई सुरक्षा पूरी तरह हाई अलर्ट पर रही. भारतीय वायुसेना के इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस ग्रिड ने परेड से लेकर बीटिंग रिट्रीट तक हर गतिविधि पर नजर रखी. सेना, नौसेना, दिल्ली पुलिस, SPG और NSG समेत कई एजेंसियों के समन्वय से राजधानी के आसमान को सुरक्षित रखा गया.

NATO बिना अमेरिका के युद्धाभ्यास कर रहा है. यानी अब वर्ल्ड ऑर्डर बिना अमेरिका के तय हो रहा है और इसे बर्दाश्त करना उसके लिए मुश्किल हो रहा है. इसलिए अमेरिका अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए किसी को टैरिफ की धमकी दे रहा है, किसी को युद्ध की धमकी दे रहा है.अब अमेरिका ने ईरान पर हमला ना करने के बदले अपनी कई शर्तें मानने की चेतावनी दी है. ऐसे में सवाल है क्या अमेरिका अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकता है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.










