
दिल्ली-नोएडा वालों को राहत, कल से फिर खुल रहा आश्रम फ्लाईओवर, सिर्फ इन वाहनों को मिलेगी एंट्री
AajTak
दिल्ली में लंबे समय से आश्रम फ्लाईओवर खुलने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. आश्रम-डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर को सोमवार यानी 6 मार्च को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. आश्रम फ्लाईओवर पर 1 जनवरी से विस्तार का काम चल रहा था. इस फ्लाईओवर से नोएडा और दिल्ली के बीच आने-जाने वाले लाखों वाहनों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी.
दिल्ली में आश्रम फ्लाईओवर के विस्तार का काम पूरा हो गया है. सोमवार से इस फ्लाईओवर को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे दिल्ली और नोएडा के बीच आवागमन आसान हो जाएगा और जाम से बड़ी राहत मिलेगी. आश्रम फ्लाईओवर पर दो महीने से ज्यादा समय से काम चल रहा था, जिसके कारण यहां ट्रैफिक को बंद किया गया था. ऐसे में नोएडा-दिल्ली रूट पर हर रोज 2-2 घंटे तक लोग जाम में फंसे रहते थे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को फ्लाईओवर विस्तार का उद्घाटन करेंगे. आश्रम फ्लाइओवर को डीएनडी फ्लाइओवर से जोड़ा गया है. यहां एक जनवरी से निर्माण कार्य शुरू हुआ था. इस कार्य को पूरा करने के लिए 45 दिन यानी 15 फरवरी का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन डेडलाइन खत्म होने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से लोगों की टेंशन बढ़ गई थी. पहले इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन 28 फरवरी को होना था, लेकिन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था.
'पेंडिंग कामों के कारण देरी हुई है'
अधिकारियों ने बताया था कि तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के कारण देरी हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बाद में कहा कि कुछ पेंडिंग कार्यों के कारण उद्घाटन में देरी हुई है. सीएम ने कहा था- सोमवार को इसका उद्घाटन होने की संभावना है. सिसोदिया (गिरफ्तारी) के कारण तारीख नहीं टली है. कुछ काम बाकी थे.
'इंजीनियरों ने चुनौती स्वीकारी और काम किया'
बता दें कि सिसोदिया के इस्तीफे के बाद लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) का अतिरिक्त प्रभार कैलाश गहलोत को सौंपा गया है. सोमवार को वो फ्लाईओवर विस्तार के उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहेंगे. पूर्व मंत्री सिसोदिया ने कहा था कि इतनी व्यस्त सड़क के बीच फ्लाईओवर बनाना बहुत ही मुश्किल काम है, लेकिन पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने इस चुनौती को स्वीकार किया और पूरा किया.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










