
दिल्ली के Anupam Tripathi कैसे पहुंचे साउथ कोरिया, Squid Game से रातोरात बने स्टार
AajTak
हॉलीवुड में इंडियन स्टार्स दिख जाएं तो उसे हम बड़ी उपलब्धि समझते हैं, ऐसे में साउथ कोरियन सीरीज में कोई भारतीय नजर आए और उसकी चर्चा ना हो, ऐसा भला मुमकिन नहीं है. आइए जानें कौन हैं अनुपम त्रिपाठी.
साउथ कोरियन वेब सीरीज Squid Game की चर्चा हर तरफ है. सीरीज की कहानी ने लोगों का इंटरेस्ट लेवल बढ़ा दिया है. इस सीरीज में कोरियन एक्टर्स के बीच एक इंडियन फेस भी नजर आया जो इस वक्त खबरों में छाए हुए हैं. ये इंडियन फेस एक्टर अनुपम त्रिपाठी हैं.
दिल्ली में जन्में अनुपम त्रिपाठी कोरिया बेस्ड एक्टर हैं. Squid Game से पहले शायद ही उन्हें कोई जानता था. इस सीरीज के बाद अनुपम रातोरात दुनियाभर में मशहूर हो गए. कोरियन एक्टर्स के बीच हिंदी बोलते हुए अनुपम के बारे में जानने के लिए लोग एक्साइटेड हैं.
More Related News













