
दिल्ली के वसंत कुंज में घरेलू काम करने वाली नाबालिग लड़की की मौत, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
AajTak
दिल्ली के वसंत कुंज में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. लड़की घरेलू सहायिका का काम करती थी. वह जिस घर में काम करती थी, वहीं के बाथरूम में उसका शव लटका मिला है. 14 वर्षीय लड़की यूपी के रायबरेली की रहने वाली थी. वह डेढ़ महीने से इस घर में काम कर रही थी.
नई दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में फांसी पर लटका मिला. एजेंसी के अनुसार, यह घटना बुधवार शाम की है. जब लड़की काफी देर तक नहीं दिखी तो बाथरूम का दरवाजा खोला गया, जहां उसकी लाश मिली.
एजेंसी के अनुसार, मृतक लड़की उत्तर प्रदेश के रायबरेली की रहने वाली थी. वह बीते डेढ़ महीने से दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक फैमिली में घरेलू कामगार के रूप में काम कर रही थी.
बुधवार सुबह करीब 8 बजे वह रोजाना की तरह काम पर पहुंची थी. उसी दिन दोपहर 4 बजे उसने घर के मालिक 39 वर्षीय दीपक काम से लौटे तो लड़की ने गेट खोला. इसके बाद दीपक, उसकी पत्नी और बच्चे आराम करने चले गए.
करीब शाम 6 बजे घर में खाना पकाने वाला कुक घर पहुंचा और डोरबेल बजाई. जब लड़की ने दरवाजा नहीं खोला तो दीपक की पत्नी ने उठकर दरवाजा खोला, लेकिन घर में लड़की कहीं नजर नहीं आई. काफी तलाश के बाद जब बाथरूम का दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन तब भी कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद चाबी से गेट खोला गया. अंदर का नजारा देख होश उड़ गए. लड़की का शव शावर पाइप से लटका था.
यह भी पढ़ें: विधायक के घर पिटाई के बाद UPSC अभ्यर्थी की रहस्यमयी मौत की पूरी कहानी क्या? जानें
इस घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर तुरंत सफदरजंग अस्पताल भेजा, जहां प्रारंभिक जांच के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच (Inquest Proceedings) की जा रही है.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










