
दिल्ली के इन इलाकों में 11-12 सितंबर को ठप रहेगी वॉटर सप्लाई, DJB ने दी पानी जमा करने की सलाह
AajTak
बयान में कहा गया, 'सी-लाल चौक ओखला इंडस्ट्रियल एरिया फेज-II की आउटलेट लाइन पर 500 मिमी डाय-फ्लोमीटर की इंस्टॉलेशन 11 सितंबर को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक होने का प्रस्ताव है.' दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को पहले से पर्याप्त पानी जमा करने की सलाह दी. इसमें कहा गया है कि सेंट्रल कंट्रोल रूम से पानी के टैंकरों का अनुरोध किया जा सकता है.
दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को कहा कि रखरखाव के कारण दक्षिणपूर्वी दिल्ली के ओखला इलाके और उसके आसपास के इलाकों में 11 सितंबर की शाम और 12 सितंबर की सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी. एक बयान के मुताबिक, प्रभावित इलाकों में ओखला स्टाफ क्वार्टर, होली फैमिली हॉस्पिटल, गांधी कैंप, हरकेश नगर, सी-लाल चौक, गिरी नगर और आसपास के इलाके शामिल हैं.
पर्याप्त पानी जमा करने की सलाह
बयान में कहा गया, 'सी-लाल चौक ओखला इंडस्ट्रियल एरिया फेज-II की आउटलेट लाइन पर 500 मिमी डाय-फ्लोमीटर की इंस्टॉलेशन 11 सितंबर को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक होने का प्रस्ताव है.' दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को पहले से पर्याप्त पानी जमा करने की सलाह दी. इसमें कहा गया है कि सेंट्रल कंट्रोल रूम से पानी के टैंकरों का अनुरोध किया जा सकता है.
जल संकट पर DJB ने लगाया था जुर्माना
बीते मई-जून के महीने में दिल्ली को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ा था. तब दिल्ली जल बोर्ड ने ऐलान किया था कि जिन इलाकों में सुबह और शाम पानी की सप्लाई आती है, वहां हालात सामान्य होने तक अब सिर्फ एक टाइम ही पानी आएगा. साथ ही लोगों से पानी की बर्बाद नहीं करने की अपील भी की गई थी.
जल बोर्ड ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए 200 टीमें तैनात की थीं. ये टीमें राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग इलाकों में घूमती थीं और पानी बर्बाद करने वालों पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाती थीं. दिल्ली जल बोर्ड ने कार धोकर पानी बर्बाद करने वालों को भी हिदायत दी थी.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











