
दरवाजा खुलते ही दिखी खूबसूरत दुनिया, वैन में रहने वाली महिला ने दिखाया अंदर का नजारा
AajTak
ये महिला अपनी वैन से अलग अलग जगहों पर जाती है और इन सबके वीडियो यूट्यूब पर शेयर करती है. खास बात ये है कि वैन के साथ साथ उसका घर भी उसके साथ ही जाता है.
दुनिया भर में घरों के दाम काफी बढ़ रहे हैं. बात किराए की करें, तो उसमें भी आए दिन इजाफा हो ही रहा है. ऐसे में इस महिला ने इन खर्चों से बचने का अनोखा तरीका अपनाया. उसने अपने रहने का इंतजाम एक वैन में कर लिया. यहां वो तीन साल से रह रही है.
इससे उसका काफी पैसा भी बच रहा है. 59 साल की बेव ने अपने इस अनोखे घर का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है. वो अपनी वैन से ही अलग अलग जगहों पर जाती हैं और इन सबके वीडियो यूट्यूब पर शेयर करती हैं. खास बात ये है कि वैन के साथ साथ उनका घर भी उनके साथ ही रहता है.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, बेव ने बताया कि उन्होंने अपनी वैन करीब चार लाख रुपये में खरीदी थी. फिर इसे अपने सपनों के घर में बदल लिया. वो अपने इस घर को काफी पसंद करती हैं. लेकिन लोग फिर भी पूछ लेते हैं कि इतने छोटे घर में कैसे रहती हैं.
बेव कहती हैं, 'मैं जब भी वैन में उठती हूं, मैं मुस्कुरा रही होती हूं क्योंकि मुझे पता होता है कि मैं एक एडवेंचर पर हूं. ये यहां एक छोटा सा होटल रूम जैसा लगता है. इसमें रहना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है. मुझे इतनी ही जगह पसंद है. मुझे मेरी वैन से प्यार है. जहां भी मैं जाती हूं, सब चीजें मेरे साथ जाती हैं.'
वो कहती हैं कि अपनी वैन को अक्सर बीच पर खड़ा कर देती हैं. बेव ने अपनी वैन का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें इसके भीतर एक खूबसूरत बेड देखा जा सकता है. सोने के लिए अच्छी खासी जगह है. इसमें अलग से बैठने की भी जगह है.
सामान रखने के लिए अलमारी है. पूरा किचन सेट है. साथ ही पानी की भी व्यवस्था है. वो पलंग के नीचे पानी का टैंक रखती हैं. इसके अलावा कपड़े भी इसमें रखे जाते हैं. सभी चीजों को इस तरह सेट किया गया है कि वैन जब सड़क पर चले, तो सामान हिले डुले नहीं. हालांकि उन्हें डेटिंग करने में दिक्कत आ रही है. वो इसी वजह से सिंगल हैं. क्योंकि वैन के साथ जगह जगह ट्रैवल करना होता है. तो एक ही जगह पर नहीं रह सकतीं.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









