
'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट, मां को दिया सहारा, हुईं इमोशनल
AajTak
रियल बबीता फोगाट को भी सुहानी की मौत की खबर सुनकर धक्का लगा.बबीता ने इंस्टा पर प्रेयर मीट की तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में वो सुहानी की तस्वीर के सामने हाथ जोड़े खड़ी हैं. वहीं दूसरी एक तस्वीर में बबीता इमोशनल नजर आईं. उन्होंने सुहानी की मां का हाथ पकड़ा हुआ है.
दंगल फिल्म की चाइल्ड स्टार सुहानी भटनागर अब हमारे बीच नहीं रहीं. 16 फरवरी को उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. वो डर्मेटोमायोसाइटिस से जूझ रही थीं. अचानक आई सुहानी की मौत की खबर ने सबको गमगीन कर दिया. मूवी दंगल में सुहानी ने जूनियर बबीता फोगाट का रोल प्ले किया था.
सुहानी की प्रेयर मीट में गईं बबीता फोगाट
रियल बबीता फोगाट को भी सुहानी की मौत की खबर सुनकर धक्का लगा. वो दुख की इस घड़ी में सुहानी के घर जाकर उनके पेरेंट्स से मिली. बबीता ने इंस्टा पर प्रेयर मीट की तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में वो सुहानी की तस्वीर के सामने हाथ जोड़े खड़ी हैं. वहीं दूसरी एक तस्वीर में बबीता इमोशनल नजर आईं. उन्होंने सुहानी की मां का हाथ पकड़ा हुआ है. मुसीबत की इस घड़ी में वो सुहानी की मां को कंधा देती दिखीं.
इमोशनल हुईं बबीता
इमोशनल कर देने वाली इन फोटोज को शेयर कर बबीता ने लिखा- दंगल फ़िल्म में मेरे बचपन का रोल निभाने वाली सुहानी भटनागर के मरणोपरांत आज उनके फरीदाबाद आवास पहुंचकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवारजनों को सांत्वना दी व शोक संवेदना व्यक्त की. ॐ शांति🙏.
सुहानी की मौत ने उनके पेरेंट्स को बड़ा झटका दिया है. ऐसा दर्द दिया है जिससे शायद ही वो कभी उबर पाएंगे. 19 साल की अपनी बेटी को खोना उन्हें जिंदगी भर का गम दे गया है. आमिर खान प्रोडक्शन ने भी सुहानी की मौत पर दुख जताया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











