
'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट, मां को दिया सहारा, हुईं इमोशनल
AajTak
रियल बबीता फोगाट को भी सुहानी की मौत की खबर सुनकर धक्का लगा.बबीता ने इंस्टा पर प्रेयर मीट की तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में वो सुहानी की तस्वीर के सामने हाथ जोड़े खड़ी हैं. वहीं दूसरी एक तस्वीर में बबीता इमोशनल नजर आईं. उन्होंने सुहानी की मां का हाथ पकड़ा हुआ है.
दंगल फिल्म की चाइल्ड स्टार सुहानी भटनागर अब हमारे बीच नहीं रहीं. 16 फरवरी को उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. वो डर्मेटोमायोसाइटिस से जूझ रही थीं. अचानक आई सुहानी की मौत की खबर ने सबको गमगीन कर दिया. मूवी दंगल में सुहानी ने जूनियर बबीता फोगाट का रोल प्ले किया था.
सुहानी की प्रेयर मीट में गईं बबीता फोगाट
रियल बबीता फोगाट को भी सुहानी की मौत की खबर सुनकर धक्का लगा. वो दुख की इस घड़ी में सुहानी के घर जाकर उनके पेरेंट्स से मिली. बबीता ने इंस्टा पर प्रेयर मीट की तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में वो सुहानी की तस्वीर के सामने हाथ जोड़े खड़ी हैं. वहीं दूसरी एक तस्वीर में बबीता इमोशनल नजर आईं. उन्होंने सुहानी की मां का हाथ पकड़ा हुआ है. मुसीबत की इस घड़ी में वो सुहानी की मां को कंधा देती दिखीं.
इमोशनल हुईं बबीता
इमोशनल कर देने वाली इन फोटोज को शेयर कर बबीता ने लिखा- दंगल फ़िल्म में मेरे बचपन का रोल निभाने वाली सुहानी भटनागर के मरणोपरांत आज उनके फरीदाबाद आवास पहुंचकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवारजनों को सांत्वना दी व शोक संवेदना व्यक्त की. ॐ शांति🙏.
सुहानी की मौत ने उनके पेरेंट्स को बड़ा झटका दिया है. ऐसा दर्द दिया है जिससे शायद ही वो कभी उबर पाएंगे. 19 साल की अपनी बेटी को खोना उन्हें जिंदगी भर का गम दे गया है. आमिर खान प्रोडक्शन ने भी सुहानी की मौत पर दुख जताया था.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











