
'थोड़े-बहुत लोग बहकावे में आ जाते हैं...', किसान आंदोलन को लेकर बोले The Great Khali
AajTak
The Great Khali: किसान आंदोलन को लेकर खली का कहना है कि थोड़े बहुत किसान लोग बहकावे में आ जाते हैं. प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से किसानों को सुविधाएं मिल रही हैं. किसान सिर्फ बहकावे के शिकार हुए हैं.
मध्य प्रदेश के बैतूल पहुंचे मशहूर रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. साथ ही किसान आंदोलन को लेकर भी बयान दिया. ग्रेट खली बैतूल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर आम दंगल में शामिल होने पहुंचे थे. इस दंगल में फ़िल्म 'दंगल' और 'सुल्तान' काम कर चुके पहलवान भी शामिल हुए.
बैतूल के बैतूल बाजार में बालाजीपुरम मंदिर की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर विशाल आम दंगल में द ग्रेट खली के नाम से मशहूर रेसलर दलीप सिंह राणा पहुंचे. दंगल के पहले गाजे बाजे के साथ रोड शो हुआ. इसके बाद खली दंगल में पहुंचे. इस दंगल में देशभर से आये महिला और पुरुष पहलवान शामिल हुए थे और उनके बीच कुश्ती हुई. कुश्ती देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग दंगल में पहुंचे.
किसान आंदोलन को लेकर खली का कहना है कि थोड़े बहुत किसान लोग बहकावे में आ जाते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जो नीतियां बनाई हैं, उससे किसानों को जो सुविधाएं मिल रही हैं, वो शायद ही पहले मिलती थीं. किसान सिर्फ बहकावे के शिकार हुए हैं.
खली ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. जब पूछा गया कि मोदी ने 400 पार का नारा दिया है तो पहलवान खली का कहना था कि नारा पूरा होगा. प्रधानमंत्री ने विकास किया है. उनका नेतृत्व अच्छा लगता है. हिंदुस्तान के लिए प्रधानमंत्री ने जो काम किए हैं, मेरे को नहीं लगता कि पहले किसी ने किए होंगे. प्रधानमंत्री मोदी जी ने समाज के लिए सोचा, किसान के लिए सोचा इसलिए इस बार 400 पार होंगे. भारतीय पहलवान और भारतीय स्पोर्ट्स में पहले से काफी इम्प्रूवमेंट हुए हैं. सरकार लगातार सपोर्ट कर रही है.
एक सवाल के जवाब में दलीप सिंह राणा ने कहा, हर कोई ग्रेट खली नहीं हो सकता है. मुझे भगवान और लोगों का आशीर्वाद है. मेरी अकादमी CWE के कई रेसलर WWE गए हैं और कई तैयारी कर रहे हैं.
खली का कहना है कि जिम में प्रोटीन के बहाने स्टेरॉयड दिए जाते हैं. प्रोटीन की आड़ में स्टेरॉयड मिलाया जाता है जिससे कि नुकसान होता है और हार्ट अटैक होते हैं और प्रोटीन बदनाम होता है. जबकि सोया, चना, मकई और दूध से नेचुरल प्रोटीन मिलता है. मै कहता हूं कि जो लोग प्रोटीन खाते हैं, उन्हें बड़ा सोच समझकर खाना है. बहुत सारे कोच मिस गाइड भी करते हैं.

Delhi Traffic Advisory: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली में पुतिन का आज (शुक्रवार) मुख्य कार्यक्रम है. जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी गई है.

पीएम मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग... पुतिन का पूरा Super Exclusive इंटरव्यू यहां पढ़ें
क्रेमलिन में 'आजतक' को दिए Super Exclusive इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. इसके अलावा पुतिन ने ट्रंप टैरिफ, यूक्रेन जंग समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

आजतक ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग पर खुलकर अपने विचार रखें. बातचीत के दौरान पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की. पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में भारत विदेशी दबाव में कभी नहीं आएगा. भारत के लोग गर्व कर सकते हैं कि उनका पीएम किसी के दबाव में नहीं आते हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आजतक की खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे रूस में gen z से जुड़ाव होता है. पुतिन ने कहा कि यह नया विषय नहीं है क्योंकि साहित्य और कला में हमेशा विरोधाभास होते रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज की युवा पीढ़ी की मानसिकता पर टेलीग्राम और फोन के माध्यम से काफी प्रभाव डाला जाता है. यह संवाद रूस की युवा मानसिकता और उनके माध्यमों की समझ को उजागर करता है जिससे बेहतर तरीके से जुड़ा जा सके.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. यात्रा के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शुक्रवार को सम्मान समारोह, राजघाट पर श्रद्धांजलि, द्विपक्षीय बैठक और प्रेस बयान का कार्यक्रम तय है. दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया है.








