
थाने में नीचे बैठे मेवात के दंगाई, एक्शन में सुरक्षा एजेंसियां... नूंह के थाने का वीडियो आया सामने
AajTak
नूंह में हिंदू संगठनों ने हर साल की तरह इस बार भी 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी. लेकिन यात्रा पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह दो समुदायों में हिंसा में बदल गई. हिंसा के मामले में पुलिस ने 41 FIR दर्ज की हैं. अब तक 139 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
हरियाणा के मेवात-नूंह में सोमवार को फैली हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी. अब हिंसा फैलाने वालों पर हरियाणा पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है. पुलिस ने अब तक हिंसा से जुड़ीं घटनाओं में 41 FIR दर्ज की हैं. इतना ही नहीं अब तक 139 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा के आरोपियों की पहली तस्वीर सामने आई है. आरोपी नूंह के सदर थाने में जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं. सभी आरोपियों ने मास्क लगाकर रखा है.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों में से 19 को सदर थाने में एक कमरे में बंद रखा गया है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
नूंह मेवात में हिंसा, आरोपियों की पहली तस्वीर #NuhViolence #HaryanaViolence | @ashutoshjourno | @SushantMehraAT pic.twitter.com/Bd7GBxOpC2
नूंह से गुरुग्राम तक फैली थी हिंसा नूंह में हिंदू संगठनों ने हर साल की तरह इस बार भी 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी. लेकिन यात्रा पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह दो समुदायों में हिंसा में बदल गई. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. फायरिंग भी हुई थी. उपद्रवियों ने पुलिस पर भी हमला किया था. नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई. वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद हिंसा की आग नूंह से फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम तक फैल गई थी. इस हिंसा में 2 होमगार्ड समेत 6 लोग मारे गए हैं. जबकि 60 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











