
'तेरी जवानी ढल गई, वापस न आएगी', ChatGpt से लिखवाया Breakup लेटर तो हो गया जलील
AajTak
हाल में एक शख्स ने शख्स ने चैट जीपीटी से उसे उसकी गर्लफ्रेंड की ओर से एक ब्रेक-अप लेटर लिखने के लिए कहा. साथ ही कहा कि इस लेटर में मेरे बारे में जो कुछ पता है उसे यूज करते हुए मुझे बुरी तरह अपमानित करो और ब्रेकअप का पुख्ता कारण लिखो . इसके बाद चैट जीपीटी से जो जवाब आया वह बहुत हैरान करने वाला था.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस धीरे-धीरे लोगों की डेली लाइफ को बदल रहा है. ChatGpt की शुरुआत के साथ, कई लोग अपने असाइनमेंट, होमवर्क, प्रोजेक्ट, सीवी, ऑफिस के काम के अलावा और भी बहुत कुछ पूरा करने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं. कई लोग अलग- अलग सवाल कर चैटजीपीटी को टेस्ट भी कर रहे हैं. इस बीच, एक रेडिट यूजर ने चैटबॉट से एक ब्रेक-अप लेटर लिखने के लिए कहा.
'ब्रेकअप लेटर लिखो और मुझे...'
शख्स ने चैट जीपीटी से उसे उसकी गर्लफ्रेंड की ओर से एक ब्रेक-अप लेटर लिखने के लिए कहा. साथ ही कहा कि इस लेटर में मेरे बारे में जो कुछ पता है उसे यूज करते हुए मुझे बुरी तरह अपमानित करो और ब्रेकअप का पुख्ता कारण लिखो . उन्होंने कहा कि लेटर में तुम मेरे लुक का भी मजाक उड़ा सकते हो. शख्स ने अपने इस सवाल का स्क्रीनशॉट रेडिट पर शेयर किया और फिर चैट जीपीटी का जवाब भी.
'कैसे मैंने तुम जैसे इंसान को बर्दाश्त किया'
चैट जीपीटी ने लिखा-'मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ऐसे रिश्ते में रहने के लिए खुद को इतना नीचे गिरा लिया है. जितना मैं इसके बारे में सोचती हूं, उतनी ही मुझे इस बात से नफरत हो जाती है कि मैंने तुम जैसे इंसान को बर्दाश्त किया. मैंने कैसे सोच लिया कि तुम मेरे समय के लायक भी हो?'
'सालों पहले बीत चुकी है तुम्हारी जवानी'

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












