
तुर्की में एर्दोगन के विरोधी कमाल की तुलना राहुल गांधी से क्यों हो रही?
AajTak
तुर्की में राष्ट्रपति एर्दोगन को राष्ट्रपति चुनावों में विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार कमाल कलचदारलू से कड़ी टक्कर मिल रही है. तुर्की की विपक्षी पार्टी CHP और भारत की विपक्षी पार्टी कांग्रेस में काफी समानताएं हैं. ठीक उसी तरह कमाल कलचदारलू और राहुल गांधी के बीच भी कई समानताएं है जैसे दोनों ही नेताओं की छवि को सत्ताधारी पार्टी की तरफ से नुकसान पहुंचाने की कोशिश हुई है.
एशिया के दो महान लोकतंत्र तुर्की और भारत हजारों मील दूर हो सकते हैं, रहन-सहन और विशेषताओं में अलग हैं लेकिन इन दोनों देशों में राजनीतिक हालात और नेताओं के व्यवहार में एक बड़ी समानता है. एक पत्रकार के रूप में दो दशक से अधिक समय तक भारत की राजनीति को कवर करने के बाद और 2019 से तुर्की की राजनीति को करीब से देखने के बाद, मुझे ऐसा लगता है कि तुर्की में भारत की राजनीति को हैरतअंगेज समानताओं के साथ दोहराया जा रहा है. कई विश्लेषक वर्षों से तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैली, शक्ति, कार्यप्रणाली और राजनीतिक अपील में समानता देखते आए हैं, यहां तक कि तुर्की की सत्तारूढ़ केंद्र-दक्षिणपंथी रूढ़िवादी जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी, जिसे एके पार्टी भी कहा जाता है, और भारतीय जनता पार्टी के बीच भी काफी समानताएं हैं. न केवल मुख्य विपक्षी दलों बल्कि अन्य छोटे दलों के बीच भी एक उल्लेखनीय समानता है.
इफ्तिखार गिलानी से जानें तुर्की चुनाव की बड़ी बातें
दिलचस्प बात यह है कि धर्मनिरपेक्ष केंद्र-वाम विपक्षी रिपब्लिकन पीपल्स पार्टी (CHP, तुर्की), जिसकी एक समृद्ध ऐतिहासिक विरासत है, भारत में कांग्रेस पार्टी जैसी ही समस्याओं से जूझ रही है. जिस तरह कांग्रेस, जिसने स्वतंत्रता संग्राम और गणतंत्र की स्थापना में भूमिका निभाई, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और कई अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत का दावा करती है, उसी तरह CHP भी आधुनिक तुर्की के संस्थापक मुस्तफा कमाल अतातुर्क की विरासत का दावा करती है. अतातुर्क ने 9 सितंबर, 1923 को CHP की स्थापना की थी.
तुर्की और भारत की राजनीति में ढेरों समानताएं
समानताएं यहीं खत्म नहीं होतीं. CHP जिसने लगभग 33 सालों तक तुर्की पर शासन किया, 1979 के बाद से सत्ता में नहीं है. 1979 में पार्टी मुस्तफा बुलेंट एसेविट के नेतृत्व में मध्यावधि चुनाव हार गई थी. उसके बाद से पार्टी अलग-अलग सरकारों, कई राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों के लिए एक सहायक पार्टी बनी हुई है.
लेकिन 2002 में राजनीतिक पटल पर एर्दोगन की एके पार्टी के उदय के साथ ही काला सागर के गरीब और कम विशेषाधिकार वाले क्षेत्रों, केंद्रीय अनातोलिया और पूर्वी अनातोलिया में पार्टी का प्रभाव नाटकीय रूप से कम हो गया है. यह ऐसा ही है जैसा यूपी और बिहार के हिंदी बेल्ट में कांग्रेस पार्टी सिमटती जा रही है. CHP का राजनीतिक प्रभाव अब धनी कुलीन भूमध्यसागरीय (अक्डेनिज बोल्गेसी) और एजियन (एगे बोल्गेसी) क्षेत्रों तक सीमित है, जिसमें इस्तांबुल, इजमिर और अंकारा जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं. पार्टी अभी तक देश के वंचित क्षेत्रों में प्रभाव बढ़ाने वाले एर्दोगन की काट नहीं ढूंढ पाई है. यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी परवाह तुर्की के शासकों ने गणतंत्र की स्थापना के बाद से ही नहीं की है.

अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में हाल में एक संघीय अधिकारी की गोली से नर्स एलेक्स जेफ्री प्रेटी की मौत हो गई थी. जिसके बाद से अमेरिका में पुलिस और फेडरल एजेंसियों की कार्रवाई, विरोध-प्रदर्शनों में जाने वालों और आम नागरिकों की जान की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच वॉशिंगटन में प्रेटी की याद में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. देखें अमेरिका से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.

लेकिन अब ये कहानी उल्टी घूमने लगी है और हो ये रहा है कि अमेरिका और चीन जैसे देशों ने अमेरिका से जो US BONDS खरीदे थे, उन्हें इन देशों ने बेचना शुरू कर दिया है और इन्हें बेचकर भारत और चाइना को जो पैसा मिल रहा है, उससे वो सोना खरीद रहे हैं और क्योंकि दुनिया के अलग अलग केंद्रीय बैंकों द्वारा बड़ी मात्रा में सोना खरीदा जा रहा है इसलिए सोने की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि हो रही हैं.

इस वीडियो में जानिए कि दुनिया में अमेरिकी डॉलर को लेकर कौन सा नया आर्थिक परिवर्तन होने वाला है और इसका आपके सोने-चांदी के निवेश पर क्या प्रभाव पड़ेगा. डॉलर की स्थिति में बदलाव ने वैश्विक बाजारों को हमेशा प्रभावित किया है और इससे निवेशकों की आर्थिक समझ पर भी असर पड़ता है. इस खास रिपोर्ट में आपको विस्तार से बताया गया है कि इस नए भूचाल के कारण सोने और चांदी के दामों में क्या संभावित बदलाव आ सकते हैं तथा इससे आपके निवेश को कैसे लाभ या हानि हो सकती है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिटेन के पीएम की मेजबानी करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय कानून तभी सच में असरदार हो सकता है जब सभी देश इसका पालन करें. राष्ट्रपति शी ने अमेरिका का नाम लिए बिना कहा कि अगर बड़े देश ऐसा करेंगे नहीं तो दुनिया में जंगल का कानून चलेगा. विश्व व्यवस्था जंगल राज में चली जाएगी.

ईरान की धमकियों के जवाब में अमेरिका ने मध्य-पूर्व में अपने कई सहयोगियों के साथ सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया है. यह युद्धाभ्यास US एयर फोर्सेज सेंट्रल (AFCENT) द्वारा आयोजित किया गया है, जो कई दिनों तक चलेगा. इस युद्धाभ्यास की घोषणा 27 जनवरी को हुई थी और यह अभी भी जारी है. माना जा रहा है कि यह अभ्यास अगले दो से तीन दिनों तक चलेगा. इस प्रयास का मकसद क्षेत्र में तनाव के बीच सैन्य तैयारियों को बढ़ाना और सहयोगियों के साथ सामरिक तालमेल को मजबूत करना है.








