
'तुम्हारी बॉडी देखना चाहता हूं', एक्ट्रेस ने साजिद खान और इंडस्ट्री की खोली पोल, बताया कैसे लड़कियों को करते हैं हैरेस
AajTak
कनिष्का ने बताया कि साजिद खान ने उनसे कहा था- तुम्हारा फिगर मैंने देखा है. हाइट-बॉडी बहुत अच्छी है. तुम लीड मटैरियल हो, बस टी शर्ट ऊपर करके मुझे पेट दिखाओ. मैं तुम्हारी बॉडी देखना चाहता हूं. ये सुनकर मुझे अजीब लगा. मैं उस बात से डर गई थी.
दीया और बाती हम फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान के बारे में शॉकिंग खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने साजिद खान पर उन्हें सैक्सुअली हैरेस करने का आरोप लगाया है. अब aajtak.in संग बातचीत में कनिष्का ने इंडस्ट्री का काला सच दुनिया के सामने रख दिया है.
साजिद खान पर कनिष्का ने लगाए ये आरोप
कनिष्का ने बताया कि साजिद खान ने उनसे कहा था- तुम्हारा फिगर मैंने देखा है. हाइट-बॉडी बहुत अच्छी है. तुम लीड मटैरियल हो, बस टी शर्ट ऊपर करके मुझे पेट दिखाओ. मैं तुम्हारी बॉडी देखना चाहता हूं. ये सुनकर मुझे अजीब लगा. मैं उस बात से डर गई थी. मैं ये सोच भी नहीं सकती थी कि एक पिक्चर में आने के लिए मैं ये सब करूं. मैंने इतनी पढ़ाई की है, तो पढ़ाई के बेसेस पर मैं कुछ अच्छा कर सकती थी. मुझे बड़ा स्टार बनने के लिए किसी के साथ की जरूरत नहीं थी.
कनिष्का ने कहा- दूसरी बार जब मैं उनसे मिली तो मुझे लगा कि इंसान बदल जाता है. शायद अब ये समझेंगे कि मैं उस तरह की लड़की नहीं हूं. वो चाहें तो मुझे सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल दे देते. मैं उन्हें दोबारा ये सब बोलने के लिए मिलने गई. मुझे उम्मीद थी कि अब कोई अच्छा प्रोड्यूसर-डायरेक्टर मिलेगा. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में मुझे ऐसा कोई नहीं मिला, जिसने डिमांड ना की हो. लीड एक्ट्रेस को भी रातोंरात प्रोड्यूसर या डायरेक्टर्स की गर्लफ्रेंड के साथ रिप्लेस कर दिया जाता था. इन सब बातों से मैं बहुत डर गई. इन चीजों को मैंने 15 साल झेला है. इससे ज्यादा झेलने की अब मुझमें हिम्मत नहीं है.
क्या बिग बॉस में आएंगी एक्ट्रेस?
क्या बिग बॉस में आकर साजिद खान का सच बताएंगी कनिष्का? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा- बिग बॉस में आने का मौका मिलेगा, तभी भी मैं इंडिया वापस नहीं आउंगी. एक शो हो जाएगा, फिर दूसरे काम के लिए ये लोग मुझे ट्रैप करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि मैंने इतने बड़े लोगों का नाम ले लिया है. सच बताऊं तो मुझे भारत के कानून पर यकीन नहीं रहा है, क्योंकि ये लोग एक्ट्रेसेस की हर चीज को फेम और पैसों से तोलते हैं.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












