
तीन कंपनी PAC, 800 पुलिसकर्मी, CCTV-ड्रोन से निगरानी... 15 जून को कैंची धाम मेला के लिए उत्तराखंड पुलिस अलर्ट
AajTak
Uttarakhand News: पुलिस महानिरीक्षक (कुमाऊं रेंज) रिधिम अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (नैनीताल) प्रहलाद नारायण मीना सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एडीजी ने मंदिर परिसर के आसपास के प्रमुख स्थानों का दौरा किया, जिसमें प्रमुख सड़कें, पार्किंग क्षेत्र और अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र शामिल हैं. इसका उद्देश्य तैयारियों का आकलन करना और उन क्षेत्रों की पहचान करना था, जिन पर आयोजन से पहले और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है.
15 जून को वार्षिक कैंची धाम स्थापना दिवस मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. उत्तराखंड पुलिस के एडीजी (कानून व्यवस्था) वी. मुरुगेसन ने बुधवार को कैंची धाम क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षा-व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया.
आपको बता दें कि कैंची धाम मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं. अधिकारियों ने कहा है कि जन सुरक्षा और कार्यक्रम का सुचारू संचालन सर्वोच्च प्राथमिकता है.
एडीजी के दौरे में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण उपायों और आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं की समीक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया.
पुलिस महानिरीक्षक (कुमाऊं रेंज) रिधिम अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (नैनीताल) प्रहलाद नारायण मीना सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एडीजी ने मंदिर परिसर के आसपास के प्रमुख स्थानों का दौरा किया, जिसमें प्रमुख सड़कें, पार्किंग क्षेत्र और अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र शामिल हैं. इसका उद्देश्य तैयारियों का आकलन करना और उन क्षेत्रों की पहचान करना था, जिन पर आयोजन से पहले और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है.
प्रांतीय सशस्त्र पुलिस बल (पीएसी) की कुल तीन कंपनियों और 800 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती का प्रस्ताव है. मेले के दौरान सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए इन्हें निर्दिष्ट क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा.
कर्मियों की व्यवस्थित तैनाती, भीड़ के बीच सुरक्षा के लिए सादे कपड़ों में अधिकारियों को नियुक्त करने और संदिग्ध वस्तुओं की नियमित जांच करने के लिए क्षेत्र को सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










