
तलाक के पीछे होता है ये मुख्य कारण, मोटिवेशनल स्पीकर सिस्टर शिवानी ने बताया
AajTak
मोटिवेशनल स्पीकर सिस्टर शिवानी ने एक पोडकास्ट में बताया था कि आखिर लोग किस बात के कारण तलाक ले लेते हैं. तलाक के पीछे उनकी ही एक छोटी सी गलती होती है जो आगे चलकर बड़ी बन जाती है और तलाक का मुख्य कारण बन जाती है.
वो कहते हैं न कि रिश्ते बनाने में सालों लग जाते हैं लेकिन टूटने में बिल्कुल समय नहीं लगता. इसलिए हर रिलेशन को अच्छे से निभाना चाहिए. ऐसे में कुछ रिश्ते दिल के इतने करीब होते हैं कि वो जिंदगी भर साथ चलते हैं. पति-पत्नी का रिश्ता भी ऐसा ही होता है, जिसमें नोंक-झोंक, मनमुटाव चलते रहते हैं और उनसे रिश्ता मजबूत होता है. लेकिन कई मामलों में पति-पत्नी का ये मजबूत रिश्ता भी टूट जाता है.
ऐसे में इंसान यह नहीं समझ पाता कि आखिर रिश्ता टूटने का क्या कारण होता है. मोटिवेशनल स्पीकर सिस्टर शिवानी ने एक वीडियो में शादी और तलाक के मामले पर रोशनी डालते हुए अपनी बात रखी कि आखिर डिवोर्स क्यों होते हैं.
सिस्टर शिवानी कहती हैं, 'आज के समय में अगर हम किसी ऐसे कपल्स से मिलते हैं जो अलग होना (तलाक) चाहता है, अगर उससे पूछो कि आप तलाक क्यों ले रहे हैं? 5-10 साल पहले एक सॉलिड कारण हुआ करता था कि हमारे घर में ये हो रहा है, वो हो रहा है. लेकिन आजकल पता है लोग क्या कह रहे हैं? लोगों का कहना है कि 'NOTHING' (कुछ नहीं).'
'उन कपल का आगे बोलना होता है कि मुझे इस रिलेशनशिप में कुछ नहीं मिल रहा है इसलिए अलग हो रहे हैं. तो हमें लगता है, इस रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहिए. अगर सोच रहे हैं कि मुझे कुछ मिल नहीं रहा है तो मैं अलग हो रहा हूं तो आप इस रिलेशनशिप में गए ही क्यों थे?'
सिस्टर शिवानी आगे कहती हैं, 'अगर आप रिलेशनशिप में सिर्फ देने के लिए होंगे तो आपको ये फैसला नहीं लेना पड़ेगा. इसलिए हमेशा डिसाइ़ड करें कि आप हमेशा किसी भी रिलेशनशिप में गॉड से लेंगे और बाकी सभी को देंगे. हम हाथ आगे हाथ फैलाकर किसी के सामने नहीं जाएंगे कि कोई हमें कुछ दे दे. ऐसा नहीं होता है तभी शादी के पहले कुछ सालों तक रिश्ता अच्छा होता है और फिर जैसे-जैसे समय गुजरता है, आपको लगने लगता है कि आपको सामने से कुछ मिल नहीं रहा है. इसलिए हमेशा देने वाला बनें, ना कि लेने वाला.'

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










