
'तत्काल खून-खराबा बंद करें', नंदीग्राम हिंसा पर ममता सरकार पर गवर्नर सख्त, लिखी चिट्ठी
AajTak
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता की हत्या का मामले ने तूल पकड़ लिया है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ममता बनर्जी को एक चिट्ठी लिखी और त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. राज्यपाल ने कहा कि संविधान के किसी भी उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में एक बुजुर्ग महिला की "हत्या" को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की. उन्होंने सीएम को तत्काल कार्रवाई करने और कार्रवाई की रिपोर्ट उन्हें सौंपने का निर्देश दिया.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक चिट्ठी में राज्यपाल ने सीएम ममता को "चेतावनी" दी कि वे "खून-खराबा" बंद करें. उन्होंने साथ ही कहा कि सुनिश्चित करें कि सभी जरूरी कार्रवाई आचार संहिता (एमसीसी) के मापदंडों के भीतर की जाए.
राज्यपाल ने नंदीग्राम में राज्य सरकार द्वारा "प्रायोजित हिंसा" पर कड़ी आपत्ति जाहिर की और जोर दिया कि किसी भी संवैधानिक उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में राज्यपाल ने गुरुवार शाम को राज्य सचिवालय को एक चिट्ठी भेजा है.
यह भी पढ़ें: OBC कोटे पर ममता की तुष्टिकरण की कोशिश या BJP कर रही राजनीति? देखें दंगल चित्रा के साथ
राज्यपाल ने अपनी चिट्ठी में क्या कहा?
सूत्रों के मुताबिक, "उन्होंने (राज्यपाल ने) सीएम ममता बनर्जी को तत्काल कार्रवाई करने और की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तुरंत उन्हें (राज्यपाल को) भेजने का निर्देश दिया है. भारत के संविधान के अनुच्छेद 167 के तहत ऐसा करना अनिवार्य है. संविधान के किसी भी उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी. सीएम को आचार संहिता के मापदंडों के भीतर प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए.''

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











