
ड्रग्स केस में साजिश का शिकार बनीं एक्ट्रेस Chrisann Pereira शारजाह जेल से रिहा, खुशी से झूम उठीं मां
AajTak
क्रिसन परेरा को पूरी प्लानिंग के तहत ड्रग्स केस में फंसाया गया था. शारजाह में उनकी गिरफ्तारी हुई थी. यह बात पुलिस की जांच में सामने आ चुकी है. अब क्रिसन परेरा को शारजाह जेल से रिहा कर दिया गया है. उनके भाई ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. वीडियो में क्रिसन का मां खुशी से झूमती नजर आ रही हैं.
ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुईं 'बाटला हाउस' की एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को आखिरकार UAE के शारजाह जेल से रिहा कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में जो खुलासें किए हैं, उसने क्रिसन के परिवार के साथ-साथ एक्ट्रेस के फैन्स को भी हैरान कर दिया है. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. दोनों ने मिलकर ही क्रिसन परेरा को शारजाह में ड्रग्स के साथ भेजकर फंसाया था. क्रिसन को ड्रग्स की स्मगलिंग के आरोप में शारजाह में गिरफ्तार किया गया था. अरेस्ट करने के बाद उन्हें शारजाह सेंट्रल जेल में बंद किया गया था.
इनमें से एक आरोपी का नाम एंथोनी पाल है, जिसने क्रिसन परेरा की मां से बदला लेने के लिए इस साजिश का तानाबाना बुना. क्राइम ब्रांच के मुताबिक आरोपी एंथोनी पाल कुछ साल पहले लाक डाउन के दौरान क्रिसन की बिल्डिंग में दाखिल हुआ था, उस वक्त क्रिसन परेरा के परिवार में जो कुत्ता था. उसने एंथोनी पाल को काटने की कोशिश की थी. जिसके बाद एंथोनी ने पास पड़ी हुई टूटी हुई कुर्सी से उस कुत्ते को मारा था और इसी के बाद क्रिसन की मां ने एंथोनी को भला बुरा कहा था और तब ये बात एंथोनी को दिल पर लग गई और उसने परेरा को फंसाने की साजिश का तानाबाना बुना.
अभिनेत्री क्रिसन परेरा के परिवार ने क्राइम ब्रांच को शिकायत में कहा था कि पूरे मामले की शुरुआत मार्च 2023 में हुई थी. क्रिसन की मां प्रेमिला परेरा को एक मैसेज मिला था, जिसमें शख्स ने खुद का नाम रवि बताते हुए अपने आप को एक रियल इस्टेट के कारोबारी बताया. वह क्रिसन परेरा से मिला था और उसने अब टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू की है. रवि नाम के इस शख्स ने 27 साल की क्रिसन को अपनी टैलेंट पूल टीम से मिलवाने की पेशकश की थी.
इंटरनेशनल वेब सीरीज का दिया झांसा
मार्च में एक होटल में उसने एक इंटरनेशनल वेब सीरीज के लिए अपनी टीम से उसे मिलाया था. होटल में क्रिसन का ऑडिशन हुआ और ऑडिशन में वह सेलेक्ट हुई. जिसके बाद रवि नाम के इस शख्स ने उसे कहा कि उसे 1 अप्रैल को दुबई जाकर ऑडिशन देना है. क्रिसन परेरा के कई रिश्तेदार दुबई में रहते थे इस वजह से उसके परिवार ने उसे दुबई जाने की इजाजत दे दी. लेकिन रवि नाम के शख्स ने 27 मार्च को जो टिकट बुक किया वह शारजाह का था.
दो दिन बाद शारजाह से लौटने वाली थी क्रिसन

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










