
ड्रग्स की लत, खुद को मारने की कोशिश, ऐसे वक्त से गुजरे निक जोनस के भाई फ्रैंकलिन
AajTak
फ्रैंकलिन ने कहा था- 'ये कोई सफाई नहीं है, मैं किसी दिन और भी गंभीर तरीके से इसे आप तक पहुंचाने की कोशिश करूंगा. खैर, बहुत छोटी उम्र से ही मैं पीने और ड्रग्स की लत से दूर होने की कोशिश कर रहा था क्योंकि मैं अपनी जिंदगी से नफरत करता था और जीना नहीं चाहता था'.
हॉलीवुड सिंगर निक जोनस ने हाल ही में एक इंटरव्यू अटेंड किया जहां वे अपने भाईयों जो जोनस और केविन जोनस के साथ पहुंचें. इस दौरान उन्होंने अपने सबसे छोटे भाई फ्रैंकलिन जोनस के बारे में कुछ ऐसे राज खोले जो बेहद चौंकाने वाले थे. जोनस ब्रदर्स ने भाई फ्रैंकलिन का ड्रग्स और ड्रिंक्स से जूझने वाले फेज पर सीक्रेट खोला. उन्होंने यह भी बताया कि फ्रैंकलिन को अपनी जिंदगी से नफरत होने लगी थी और उसने अपने आप को मारने की भी कोशिश की थी. जब खुद को मारना चाहते थे फ्रैंकलिनMore Related News













