
डायरेक्टर यश चोपड़ा की पत्नी का निधन, 85 की उम्र में ली अंतिम सांस
AajTak
बॉलीवुड से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. इंडियन सिनेमा के दिग्गज दिवंगत डायरेक्ट यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है. पामेला चोपड़ा ने अंतिम सांस लेते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया है.
बॉलीवुड से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. इंडियन सिनेमा के दिग्गज दिवंगत डायरेक्ट यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है. पामेला चोपड़ा ने 85 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. पामेला चोपड़ा के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है.
नहीं रहीं पामेला चोपड़ा
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने पामेला चोपड़ा की मौत की खबर को आजतक से कंफर्म किया है. उन्होंने बताया की पामेला चोपड़ा का निधन आज सुबह हुआ है. पामेला चापड़ा आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा की मां थीं और रानी मुखर्जी की सास थीं. पति यश चोपड़ा की मौत के करीब 11 साल बाद अब पामेला चोपड़ा भी इस दुनिया से रुख्सत हो गई हैं.
सिंगर-राइट-प्रोड्यूसर थीं पामेला चोपड़ा
पामेला चोपड़ा एक प्लेबैक सिंगर थीं. वो एक फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर भी थीं. सिनेमा की दुनिया में पामेल चोपड़ा का बड़ा योगदान रहा है. यश चोपड़ा की कई फिल्मों के म्यूजिक में भी उनका इन्वॉलमेंट रहा है. पामेला चोपड़ा ने कई फ़िल्मों में गाने गाए थे. लेकिन उन्होंने सभी गाने अपने पति की फ़िल्मों के लिए ही गाए.
साल 1993 में आई फिल्म आईना को पामेला चोपड़ा ने अकेले ही प्रोड्यूस किया था. पामेला ने अपने पति यश चोपड़ा, बेटे आदित्य चोपड़ा और प्रोफेशनल राइटर तनुजा चंद्रा के साथ 1997 की हिट फिल्म दिल तो पागल है की स्क्रिप्ट भी लिखी थी.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











