
डायरेक्टर अविनाश दास को कोर्ट से जमानत, बोले- समय आने पर हर मुद्दे पर बोलूंगा
AajTak
अविनाश दास ने कहा कि पुलिस ने अपना काम किया और अब मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. समय आने पर मैं हर मामले पर बोलूंगा. अभी मेरे लिए ज्यादा बोलना ठीक नहीं है.
फिल्म निर्माता अविनाश दास को गुरुवार को अहमदाबाद मेट्रोपॉलिटन कोर्ट से जमानत मिल गई. मंगलवार को उन्हें मुंबई से गिरफ्तार कर बुधवार को अहमदाबाद लाया गया. बुधवार को अविनाश को कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. इंडिया टुडे, आज तक से बातचीत में अविनाश दास ने न्यायपालिका का आभार जताया. उन्होंने कहा, मैं न्यायपालिका का बहुत आभारी हूं. पुलिस के लिए मैं कहूंगा कि उन्होंने अपना काम किया और अब मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. मैं अभी ज्यादा नहीं बोलूंगा लेकिन जब अंतिम फैसला आएगा तो मैं जरूर बोलूंगा.
'इरादा गलत नहीं था' फोटो पोस्ट किए जाने के बाद केस होने के सवाल पर अविनाश दास ने कहा, 'फोटो को लेकर मेरी कोई मंशा नहीं थी कि उसे एक खास वजह से पोस्ट करना है. मेरा इरादा देश के जागरूक नागरिक जैसा था, इसके अलावा कुछ नहीं. मैंने ये सोचकर पोस्ट नहीं किया था कि इस पर इतना बड़ा सियासी बखेड़ा खड़ा हो जाएगा.
दास ने आगे कहा, 'मैं अपने काम के बारे में अभी टिप्पणी नहीं करना चाहता, मुझे नहीं लगता कि यह अभी जरूरी है. मैं ठीक से बता नहीं सकता. एक बार अदालत से अंतिम फैसला आने के बाद निश्चित रूप से मैं इसपर विस्तार से बात करूंगा.'
शर्तों के तहत जमानत दास के वकील ओवैस मलिक ने कहा, 'अदालत की ओर से जमानत के लिए रखी गई शर्तों के मुताबिक, अविनाश दास को हर महीने 1 से 5 तारीख के बीच अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना पड़ेगा, जब तक कि मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं हो जाती. उन्हें ऐसा कुछ भी पोस्ट नहीं करना है जिससे कि लॉ एंड ऑर्डर का मामला बने.
अविनाश दास के वकील ने कहा कि फिल्म मेकर इस मामले में पूरी तरह से सहयोग कर रहे थे. पुलिस द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं. वह अदालत द्वारा रखी गई शर्तों का पालन करेंगे.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











