
'डांस दीवाने' में कोरोना आउटब्रेक, माधुरी ने लिया शो से ब्रेक, छुट्टी मनाने पहुंचीं मालदीव!
AajTak
माधुरी के अलावा डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान भी मालदीव में हैं. उन्होंने माधुरी का मालदीव में स्वागत किया है. दीया मिर्जा ने भी पति वैभव रेखी और उनकी बेटी के साथ मालदीव वेकेशन का लुत्फ उठाया.
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक स्तर पर हैं. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री भी कोरोना की चपेट में आने से अछूते नहीं रहे. हाल ही में माधुरी दीक्षित के शो डांस दीवाने के 18 क्रू मेंबर्स को कोरोना हो गया है. इस खबर के बाद से शो के बाकी सदस्य में दहशत फैल गई है. जहां एक तरफ शो में कोरोना आउटब्रेक हो गया है, वहीं दूसरी ओर शो की जज माधुरी दीक्षित मालदीव में छुट्टी बिताने निकल गई हैं. एक्ट्रेस ने मालदीव वेकेशन से अपनी फोटो शेयर की है. माधुरी ने मालदीव से तस्वीर साझा करते हुए लिखा- 'जन्नत से हैलो'. एक्ट्रेस की इस तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि माधुरी ने शो में कोरोना केसेज को देखते हुए फिलहाल शो से ब्रेक ले लिया है. होली के अवसर पर भी माधुरी ने फैंस के साथ वर्चुअल होली सेलिब्रेट की थी. उन्होंने पति राम नेने के साथ होली की थ्रोबैक फोटो शेयर कर सभी को होली विश किया था.More Related News













