
ट्विटर के बाद इंस्टाग्राम ने लिया कंगना पर एक्शन, बोलीं- यहां नहीं टिक पाउंगी
AajTak
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा- 'इंस्टाग्राम ने मेरी वो पोस्ट डिलीट कर दी है जिसमें मैंने कोविड को खत्म कर देने की बात कही थी क्योंकि कुछ लोगों को दुख हुआ था, इंस्टा पर दो ही दिन हुए हैं लेकिन अब नहीं लगता कि एक हफ्ते से ज्यादा यहां टिक पाउंगी'.
कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट हाल ही में सस्पेंड कर दिया गया है. बंगाल चुनाव के बाद एक्ट्रेस की आपत्तिजनक टिप्पणी पर एक्शन लेते हुए ट्विटर ने स्थायी तौर पर कंगना के ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया. अब ट्विटर के बाद इंस्टाग्राम ने भी कंगना के पोस्ट्स पर एक्शन लिया है. मजेदार बात ये है कि इस बार कंगना के उस पोस्ट को इंस्टाग्राम ने डिलीट किया है जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस को खत्म करने की बात कही थी. क्या था कंगना का डिलीट किया गया पोस्ट कंगना ने 8 मई को अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा था- 'मुझे पिछले कुछ दिनों से थकान और कमजोरी महसूस हो रही थी और आंखों में हल्की जलन भी थी. हिमाचल जाने की सोच रही थी इसलिए आज मैंने टेस्ट करवाया जब पता चला कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. मैंने खुद को क्वारनटीन कर लिया है. मुझे अंदाजा नहीं था कि ये वायरस मेरे शरीर के अंदर पार्टी कर रहा है, अब जब मुझे पता चल गया है तो मैं इसे खत्म कर दूंगी. लोगों, प्लीज किसी को भी खुद से जीतने की ताकत ना दें. अगर आप डरे हुए हैं तो ये आपको और भी डराएगा. आइए इस कोविड-19 का खात्मा करें. ये कुछ नहीं बस एक छोटे समय का फ्लू है जिसे बहुत अटेंशन मिली और अब ये लोगों को डरा रहा है. हर हर महादेव'.More Related News













