
ट्रक की सफाई में मिली ऐसी चीज, रातोरात मालामाल हो गया शख्स
AajTak
एक शख्स को अपने ही ट्रक की सफाई के दौरान कूड़े के बीच जो मिला उससे उसकी किस्मत रातोरात पलट गई. उसके पास कुल 25 लाख रुपये आ गए. ये कुछ ऐसा था जिसे उसने पहले नजरअंदाज कर दिया था.
कहते हैं कि ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है और अगर किस्मत में हो समझ लीजिए कि पैसा खुद चलकर घर आ जाता है. कई बार ऐसा देखा जाता है ऐसे कारणों से हमारे पास पैसा आता है जिसके बारे में हमने सोचा भी नहीं होता है. हाल में मैरीलैंड में लॉरेल के एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.
उसे अपने ट्रक की सफाई के दौरान कूड़े के बीच जो मिला उससे उसकी किस्मत रातोरात पलट गई. ये एक मेगा मिलियंस लॉटरी टिकट था. इसे वह खरीद कर भूल गया था. उसने बताया कि उसने कैरोलीन काउंटी में हार्मनी रोड पर रॉयल फार्म्स स्टोर से 6 अक्टूबर, 2023 मेगा मिलियंस ड्राइंग के लिए कुछ टिकट खरीदे थे. ये टिकटें कई महीनों तक ट्रक में यूं ही पड़ी थीं और वह इनके बारे में भूल भी गया था.
उसने कहा कि उसने फैसला किया कि उसे टिकटों को फेंकने से पहले जांचना चाहिए. जब उसने टिकट चेक किया तो वह यह जानकर हैरान रह गया कि उसने एक टिकट पर 30,000 डॉलर यानी 25 लाख रुपये जीत लिए थे. उसने इसे क्लेम किया और इनाम हासिल करप लिया. उन्होंने कहा, 'इन पैसों से मैं अपने बिल भरने और करीब आ रहे रिटायरमेंट के लिए निवेश करने की योजना बना रहा हूं.'
कुछ समय पहले वर्जीनिया की एक महिला के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. दरअसल, जेनेट बैन ने कहीं जाते हुए छोटे से जनरल स्टोर से पीने के लिए सोडा की बोतल खरीदी. अब क्योंकि वह वहां खड़ी थी इसलिए उसने बस यूं ही दुकान पर रखी स्क्रैच-ऑफ लॉटरी का टिकट खरीद लिया. बाद में जब उसे मालूम हुआ कि उसके टिकट पर $100,000 (83 लाख रुपये) का इनाम निकला है तो उसके होश ही उड़ गए. बैन ने वर्जीनिया लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि वह बस सोडा लेने के लिए रुकी थी और उसकी किस्मत चमक उठी.

ईरान वर्तमान में एक इस्लामिक रिपब्लिक है. वहां इस्लाम धर्म के कायदे-कानून के मुताबिक देश चलता है. इसके तहत समाज में कई तरह के परहेज भी हैं और इनके अनुपालन को लेकर वहां मॉरल पुलिसिंग की भी तगड़ी व्यवस्था है. इन दिनों वहां क्या हो रहा है किसी से कुछ छिपा नहीं है. लोग ऐसी शासन व्यवस्था के विरोध में सड़कों पर हैं. ऐसा ही कुछ हाल अफगानिस्तान के तालिबान शासन में भी है. लेकिन, इन दोनों देशों में 60 और 70 के दशक में ऐसे हालात नहीं थे.

Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां आपको सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सेल के दौरान Samsung, Realme, Redmi और iQOO के स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.










