
ट्रंप या हैरिस... कौन है अमेरिकी भारतीयों की पहली पसंद? किसको दे रहे हैं वोट
AajTak
ट्रंप बनाम कमला हैरिस की इस लड़ाई में प्रवासी भारतीय या वो अमेरिकी भारतीय जो इस राष्ट्रपति चुनाव में वोट करने वाले हैं, उनका रुझान किस ओर है और उनके मुद्दे क्या हैं ये जानने के लिए हमने अमेरिका में बसे अमेरिकी भारतीय वोटरों से बातचीत की जो अमेरिका के अलग-अलग राज्यों में अपना मुकाम बना चुके हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं. कई सारे राज्यों में एडवांस वोटिंग ने रफ्तार पहले ही पकड़ ली है. अमेरिका में इस चुनाव को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह है, जिसके चलते अर्ली वोटिंग को काफी बढ़ावा मिला है. अमेरिकी भारतीय भी इस चुनाव को लेकर खासा उत्साहित हैं और अलग-अलग मुद्दों पर वो अलग-अलग नेतृत्व को पसंद कर रहे हैं. भारतीय अमेरिकी लोगों के लिए फिलहाल महंगाई और इमिग्रेशन पॉलिसी सबसे बड़ा मुद्दा है जिसपर उनकी नजर है और इसी को देखते हुए वो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाल रहे हैं.
ट्रंप बनाम कमला हैरिस की इस लड़ाई में प्रवासी भारतीय या वो अमेरिकी भारतीय जो इस राष्ट्रपति चुनाव में वोट करने वाले हैं, उनका रुझान किस ओर है और उनके मुद्दे क्या हैं ये जानने के लिए हमने अमेरिका में बसे अमेरिकी भारतीय वोटरों से बातचीत की जो अमेरिका के अलग-अलग राज्यों में अपना मुकाम बना चुके हैं और अपनी एक अलग पहचान भी बना चुके हैं.
क्या है अमेरिकी भारतीयों के अहम मुद्दे?
न्यूजर्सी में बड़े व्यापारी और इंडियन कम्युनिटी ग्रुप में सक्रिय आलोक कुमार ने कहा, 'हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा है कि भारतीय अमेरिकी मूल के लोगों का प्रतिनिधित्व कैसे सरकार में पढ़े और दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा है की कानूनी इमिग्रेशन को कैसे और बढ़ाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अमेरिका में काम करने का मौका मिले. लीगल इमिग्रेशन के जरिए आपको पता होता है कि आपके देश में कौन आ रहा है और क्या करने आ रहा है और हम चाहते हैं उस को बढ़ावा मिले.'
रियल स्टेट सेक्टर के बहुत बड़े कारोबारी अनिल बंसल का कहना है, 'हमें अपने क्षेत्र के लिए दोनों तरह के लोगों की ज़रूरत होती है जिसमें स्किल्ड लेबर और अन-स्किल्ड लेबर की जरूरत है और जहां तक रियल स्टेट में अन-स्किल्ड लेबर की बात है वो हमें इल्लीगल इमिग्रेंट में ही ज्यादा मिलते हैं. हमें नहीं लगता कि अवैध इमिग्रेशन कोई बहुत ज्यादा बुरी बात है.' अनिल बंसल आगे कहते हैं कि अगर हमारे पॉकेट के नजरिए से देखें तो हमारे लिए ट्रंप ज्यादा अच्छा है क्योंकि वो हमारे टैक्स कम करता है और उसने पहले भी किया है यानी हमारी जेब में ज्यादा पैसा आता है लेकिन लंबी रेस में अमेरिका के लिए काफी बुरा सिद्ध हो सकते हैं.
अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की अनुभाग राज, जो पेशे से बैंकर हैं और हाउसवाइफ भी हैं और इस चुनाव में उन्होंने अपना वोट भी डाल दिया हैं. अनुभाग कहती है कि ट्रंप को वो इसलिए वोट नहीं देंगी क्योंकि उनकी नीतियां और जिस तरीके से वो महिलाओं का सम्मान नहीं करते वह एक बड़ी वजह है. वो कहती हैं कि महिलाओं के अधिकार को लेकर वो ट्रंप का समर्थन नहीं करती है क्योंकि उनकी दो बेटियां हैं. अनुभाग ने कहा कि इमिग्रेशन पॉलिसी के मुद्दे पर भी वो ट्रंप का समर्थन नहीं करती. उनका कहना है कि हम लोग भी हिन्दुस्तान छोड़कर के यहां आकर बसे और यहां काम किया, ऐसे में हम दूसरों से वो मौका क्यों छीनें. अनुभाग कहती हैं कि लीगल एमिग्रेशन को बढ़ावा मिलना चाहिए और कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं और उनकी नीतियां उन्हें पसंद है क्योंकि उनके पास प्रशासन का अनुभव है.

ईरान की धमकियों के जवाब में अमेरिका ने मध्य-पूर्व में अपने कई सहयोगियों के साथ सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया है. यह युद्धाभ्यास US एयर फोर्सेज सेंट्रल (AFCENT) द्वारा आयोजित किया गया है, जो कई दिनों तक चलेगा. इस युद्धाभ्यास की घोषणा 27 जनवरी को हुई थी और यह अभी भी जारी है. माना जा रहा है कि यह अभ्यास अगले दो से तीन दिनों तक चलेगा. इस प्रयास का मकसद क्षेत्र में तनाव के बीच सैन्य तैयारियों को बढ़ाना और सहयोगियों के साथ सामरिक तालमेल को मजबूत करना है.

कोलंबिया और वेनेज़ुएला की सीमा के पास एक जेट विमान अचानक लापता हो गया. यह विमान फ्लाइट नंबर NSE 8849 थी जो कुकुटा से ओकाना की ओर जा रही थी. इस विमान ने सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर उड़ान भरी थी लेकिन लैंडिंग से पहले ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. राडार से इस विमान का अचानक गायब होना चिंता का विषय है.

वेनेजुएला में मिली बड़ी कामयाबी के बाद अब डॉनल्ड ट्रंप का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है। कूटनीति के गलियारों में चर्चा है कि ट्रंप के मुंह 'खून लग गया है' और अब उनकी नज़रें क्यूबा और ईरान पर टिक गई हैं... और अब वो कह रहे हैं- ये दिल मांगे मोर...। ट्रंप की रणनीति अब सिर्फ दबाव तक सीमित नहीं है, बल्कि वे सीधे सत्ता परिवर्तन के खेल में उतर चुके हैं। क्या क्यूबा और ईरान ट्रंप की इस 'मोमेंटम' वाली कूटनीति का मुकाबला कर पाएंगे?










