
ट्रंप की बमबारी की धमकी के बाद ईरान-अमेरिका के बीच ईरान में होगी बैठक, न्यूक्लियर डील पर शुरू होगी चर्चा
AajTak
ईरान और अमेरिका शनिवार को हाई-लेवल परमाणु वार्ता करेंगे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी थी कि वार्ता असफल होने पर बमबारी हो सकती है. ओमान में होने वाली इस वार्ता की मध्यस्थता ओमानी विदेश मंत्री करेंगे.
ईरान और अमेरिका के बीच शनिवार को एक अहम परमाणु वार्ता होगी. इस वार्ता की अगुवाई ईरान की तरफ से विदेश मंत्री अब्बास अराकची और अमेरिका की तरफ से विशेष दूत स्टीव विटकोफ करेंगे. इस वार्ता में ओमानी विदेश मंत्री बदर अल-बुसैदी मध्यस्थता करेंगे.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा सोमवार को अचानक किए गए ऐलान के बाद व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को एक बार फिर से धमकी दी है कि अगर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को बंद करने के लिए सहमत नहीं होता है, तो "नरक जैसी स्थिति" का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Trump Tariff: अचानक बॉन्ड मार्केट में ये क्या हुआ, US पर खत्म हो रहा विश्वास? ट्रंप की बढ़ सकती है मुश्किल
धमकी और दबाव के बिना समझौते की संभावना!
ईरानी मीडिया ने शुक्रवार को कहा कि यह वार्ता अमेरिका के साथ ईरान के संबंधों में एक नया मोड़ लेकर आ सकती है. वहीं, ईरान के उप विदेश मंत्री माजिद तख्त-ए-रवांची ने बताया कि अमेरिकी धमकी और दबाव के बिना समझौते की संभावना बनी रहती है.
अगर ईमानदारी से बातचीत में शामिल हो अमेरिका...

बांग्लादेश के प्रमुख आंदोलनकारी शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में मौत के बाद ढाका में हिंसक प्रदर्शन भड़क उठे. प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख अखबारों के दफ्तरों पर हमला किया और आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग और भारत के खिलाफ नारे लगाए. हादी की मौत के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शोक घोषित कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान के मस्कट शहर में भारतीय समुदाय से मिले और संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत और ओमान के बीच गहरा रिश्ता है जो 70 वर्षों से मजबूत है. मोदी ने यह भी बताया कि दोनों देश मैत्री पर्व मना रहे हैं जो उनके स्थायी सम्बंधों का प्रतीक है. प्रधानमंत्री ने भारत-ओमान के बीच मित्रता को पक्के दोस्ती के रूप में बताया और कहा कि ये रिश्ते दोनों देशों के लिए लाभकारी हैं.

पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच सऊदी अरब और यूएई जैसे खाड़ी देशों में भीख मांगने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या बढ़ रही है. सऊदी अरब ने भीख मांगने के आरोप में 56,000 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों को निर्वासित किया है, जबकि पाकिस्तान ने 66,154 यात्रियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालकर विदेश जाने से रोका है.

'मैं उसके ऊपर कूद गया और...' बॉन्डी बीच हमले में शूटर से भिड़े भारतीय मूल के युवा ने बताई पूरी घटना
14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए इस्लामिक स्टेट से प्रेरित आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत और 40 से अधिक घायल हुए. हमले में हैदराबाद निवासी साजिद अकरम और उसके बेटे नावीद अकरम ने अंधाधुंध फायरिंग की. भारतीय मूल के 34 वर्षीय अमनदीप सिंह-बोला ने हमलावर को काबू में करने में अहम भूमिका निभाई, जिससे और जानें बच सकीं.









