
टैरो राशिफल 04 फरवरी 2024: सिंह राशि वाले आर्थिक परेशानी का कर रहे हैं सामना, धैर्य-संयम से लें काम
AajTak
आप किसी चीज के शुरू होने का इंतजार कर रहे हो।पर अभी वो अवसर आपको नही मिल पाया,जो आपको एक अच्छी छलांग दे आपके कार्य क्षेत्र में।आपको किसी भी जोखिम को उठाना नही चाहते,जमा जमाया रास्ता किसी भी कार्य/व्यवसाय में आपको ज्यादा बेहतर लगता है।
सिंह(Leo):- Cards:- Knight of Pentacles
आपने किसी की आर्थिक मदद उसकी परेशानी में की थी. अब आप उससे अपने पैसे को वापस चाह रहे है,और उसने आपका पैसा अटका दिया है. आप समझ नही पा रहे हैं ति आप उससे कैसे पैसे को वापस प्राप्त करेय जल्दबाजी या क्रोध में किसी निर्णय को ना लें. कोशिश करे की धैर्य और संयम के साथ सामने वाले से बात करके उसे अपनी स्थिति से अवगत कराएं. आपके कार्य क्षेत्र में किसी नए व्यक्ति के आगमन से कार्यों में रूकावटे आने लगी है. आपको अच्छे से सभी स्थितियों का आकलन करने की कोशिश करना चाहिए, जिससे आप समस्या के आने का कारण समझ सकेंगे.
आप किसी चीज के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. अभी वो अवसर आपको नही मिल पाया,जो आपको एक अच्छी छलांग दे. आपको किसी भी जोखिम को उठाना नहीं चाहते,जमा जमाया रास्ता किसी भी कार्य/व्यवसाय में आपको ज्यादा बेहतर लगता है. अपनी सोच में बदलाव लाइए।बेहतर अवसर आपके पास खुद से आने लगेंगे.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











