
टूटी हड्डियां- बिगड़ा चेहरा, दर्दनाक एक्सीडेंट ने बदली एक्ट्रेस की जिंदगी, बोलीं- कोमा में थी, बचने की नहीं थी उम्मीद
AajTak
आशिकी फेम एक्ट्रेस अनु अग्रवाल को एक्सीडेंट में गंभीर चोटें आई थीं. उनका चेहरा पूरी तरह डैमेज हो गया था, जिसे ठीक करने में एक्ट्रेस को लंबा समय लगा. एक्ट्रेस ने अब सालों बाद ठीक होकर फिर से वापसी की है. वे एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में छाना चाहती हैं.
फिल्म आशिकी में काम करके एक्ट्रेस अनु अग्रवाल रातोंरात स्टार बन गई थीं. लेकिन कुछ सालों बाद ही एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली. फैंस उनके फिल्मों में आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन फिर एक्ट्रेस का खतरनाक रोड एक्सीडेंट हो गया और हादसे ने अनु अग्रवाल की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया.
एक्ट्रेस का बिगड़ गया चेहरा
एक्सीटेंड में अनु अग्रवाल को गंभीर चोटें आई थीं. उनका चेहरा पूरी तरह डैमेज हो गया था, जिसे ठीक करने में एक्ट्रेस को लंबा समय लगा. एक्ट्रेस ने अब सालों बाद ठीक होकर फिर से वापसी की है. वे एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में छाना चाहती हैं, लेकिन ये इतना आसान भी नहीं है.
साल 1990 में सुपरहिट फिल्म देने के बाद 1999 में अनु अग्रवाल का एक्सीडेंट हो गया था. एक्ट्रेस ने TOI को दिए इंटरव्यू में उन डरावने पलों के बारे में बात करते हुए कहा- वो सिर्फ मुश्किल नहीं था, बल्कि जिंदगी और मौत का सवाल था. मैं कोमा में थी. उस टाइम बड़ा सवाल था कि क्या मेरी जान बच जाएगी और अगर मैं बच भी गई तो क्या मैं पैरालाइज्ड रहूंगी. लेकिम चमत्कार हुआ और कोमा में रहने के 29वें दिन मुझे होश आया. उसके बाद मैं बेड पर रही, मेरी आधी बॉडी पैरालाइज्ड थी, मैं बहुत बड़े ट्रॉमा से गुजर रही थी.
बॉडी में हुए कई फ्रैक्चर्स

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











