
झारखंड सिपाही भर्ती में 10 KM दौड़ से 11 अभ्यर्थियों की मौत, जानें- बिहार, यूपी समेत दूसरे राज्यों में क्या हैं नियम
AajTak
झारखंड में कई अभ्यर्थियों की मौत के बाद अब सवाल यह उठने लगा है कि आखिर झारखंड सिपाही भर्ती में अभ्यर्थियों को 10 किमी की दौड़ 60 मिनट में क्यों कराई जा रही है. जबकि यूपी पुलिस भर्ती में महज 4.8 किमी की दौड़ लगानी होती है और उसके लिए 25 मिनट का समय दिया जाता है. वहीं, बिहार में 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है.
झारखंड में सिपाही भर्ती के लिए होने वाली दौड़ में अब तक 11 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक उम्मीदवार अस्पताल में भर्ती बताए जा रहे हैं. सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए इस दौड़ की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू हुई थी, लेकिन अचानक से 28 अगस्त को झारखंड के एक जिले से चार अभ्यर्थियों की मौत की खबरें आईं. दौड़ की इस प्रक्रिया में अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल में लड़कियों को पांच और लड़कों को 10 किलोमीटर दौड़ तय समय में लगानी होती है. अब सवाल उठ रहे हैं बाकी राज्यों के मुकाबले झारखंड में सबसे ज्यादा किलोमीटर की दौड़ क्यों कराई जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए कितने किलोमीटर दौड़ और कौन कौन-सा फिजिकल एग्जाम पास करना होता है.
यूपी में महिलाओं को सिर्फ 2.4 किलोमीटर दौड़ लगानी होती है
बात करें उत्तर प्रदेश की तो यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में जनरल और ओबीसी पुरुषों की ऊंचाई यानी हाइट न्यूनतम 168 सेमी होनी चाहिए. एससी/एसटी वर्ग के पुरुष आवेदकों को 8 सेमी की ऊंचाई में छूट है. इस वर्ग में आने वाले अभ्यर्थियों की हाइट 160 सेमी तक होनी चाहिए. जनरल और ओबीसी वर्ग में महिला अभ्यर्थियों की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए. एसटी/एससी वर्ग की महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम हाइट 147 सेमी होनी चाहिए. महिला आवेदकों का वजन 40 किलोग्राम से कम नहीं होना चाहिए. यूपी पुलिस भर्ती में पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगानी होती है, वहीं महिलाओं को 2.4 किमी की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होती है.
राजस्थान में 5 किलोमीटर दौड़ के लिए दिया जाता है पर्याप्त समय
राजस्थान पुलिस फिजिकल टेस्ट के अंदर पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट और सीना मापा जाता है. वहीं, महिला अभ्यर्थियों की हाइट और वजन नापा जाता है. नियमों के अनुसार, पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए और सीना सामान्य रूप से 81 से.मी. होना चाहिए. वहीं, सीना फुलाकर 86 से.मी. तक होना चाहिए. अगर महिलाओं के नियमों की बात करें तो महिलाओं की हाइट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए और उनका वजन 47.05 किलोग्राम होना चाहिए.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










