
झंडा ऐसा बांधा कि रस्सी खींचने से खुला ही नहीं, मुख्यमंत्री 30 सेकंड तक करते रहे मशक्कत, Video
AajTak
15th August: सीएम एकनाथ शिंदे करीब 30 सेकंड तक रस्सी खींचते रहे लेकिन झंडा फहरा नहीं सके. इसके बाद पास खड़े सुरक्षाबल के जवान ने रस्सी खींची और तिरंगा फहराने लगा. तब राष्ट्रगान शुरू हो पाया.
Independence Day2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आवास में 15 अगस्त के अवसर पर ध्वजारोहण के बीच लोग कुछ पल के लिए पशोपेश की हालत में पड़ गए. स्वतंत्रता दिवस पर ऐसा झंडा बांधा गया कि फ्लैग होस्टिंग के दौरान रस्सी खींचते ही उसमें गठान बंध गई और झंडा खुल ही नहीं पाया. सीएम एकनाथ शिंदे करीब 30 सेकंड तक रस्सी खींचते रहे लेकिन झंडा फहरा नहीं सके. इसके बाद पास खड़े सुरक्षाबल के जवान ने रस्सी खींची और तिरंगा फहराने लगा. तब राष्ट्रगान शुरू हो पाया.
दरअसल, मुंबई स्थित मुख्यमंत्री आवास में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया था. समारोह के दौरान उनके साथ उनके बेटे और लोकसभा सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी, पुलिसकर्मी और कर्मचारी मौजूद थे. लेकिन जब झंडे को फहराने की बारी आई तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे करीब 30 सेकंड तक मशक्कत करते रहे गठान लग जाने से झंडा खुल नहीं पाया. यह देख पास खड़े जवान ने एक झटके से रस्सी को खींचा और झंडा खुलकर फहराने लगा. इसके बाद संगीतमय राष्ट्रगान शुरू हुआ और भारत माता की जय जयकार हुई. देखें Video:-
#WATCH | Mumbai: Maharashtra CM Eknath Shinde hoists the national flag on the occassion of #IndependenceDay2024 pic.twitter.com/Yr94GlaiCw
पता हो कि 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) वाले दिन राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे को एक रस्सी के सहारे खींचकर खंभे के शीर्ष भाग पर ले जाया जाता है और फिर फहराया जाता है. इसे ध्वजारोहण (Flag Hoisting) कहते हैं. वहीं, 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) वाले दिन झंडा खंभे के ऊपर बंधा ही रहता है, उसे सिर्फ रस्सी की गठान खोलकर फहराया (Flag Unfurling) जाता है.
ध्वजारोहण समारोह के समापन के बाद महाराष्ट्र के सीएम ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा, "मैं इस दिन देश के सभी नागरिकों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी... मैं उन्हें नमन करता हूं।"
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की 'लड़की बहन' योजना के तहत हजारों महिलाओं के खातों में पैसे के वितरण के बारे में भी विस्तार से बताया। यह ध्यान देने योग्य है कि, महाराष्ट्र सरकार की नई "लड़की बहन योजना" के आधिकारिक लॉन्च के लिए बस कुछ ही दिन शेष हैं, महाराष्ट्र सरकार ने 14 अगस्त को सूचित किया कि वह दो महीने के परीक्षण के आधार पर महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 3000 रुपये ट्रांसफर करने में सफल रही है.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











