
जी का जंजाल बना हिजाब, मुस्लिम लड़कियां पहनें तो 'गुनाह', न पहनें तो...
AajTak
मौजूदा वक़्त में हिजाब को लेकर देश दुनिया के अलग अलग हिस्सों में जिस तरह के मामले सामने आ रहे हैं वो हैरान करने वाले हैं. ऐसे में जो इंडोनेशिया के स्कूल में 14 छात्राओं के साथ हुआ, वो चरमपंथ और रूढ़िवादिता की इंतेहा है. इसी के विरोध में फ्रांस में जो हो रहा है, वह भी बहस का विषय है.
इंडोनेशिया में 14 मुस्लिम लड़कियों का सिर मुंडवाया गया है. वजह कोई धार्मिक अनुष्ठान नहीं है. लड़कियों का दोष बस इतना था कि उन्होंने सही ढंग से हिजाब नहीं पहना हुआ था. हिजाब के प्रति स्कूल की लड़कियों का ये रवैया वहां पढ़ाने वाले एक टीचर को नागवार गुजरा. फिर सजा के तौर पर उसने जो फैसला लिया. उसने एक मुस्लिम बाहुल्य देश इंडोनेशिया को बेनकाब कर, इस बात की पुष्टि कर दी है कि, वहां भी चरमपंथ और रूढ़िवादिता का दलदल कम गहरा नहीं है. 14 स्कूली छात्राओं के साथ घटी इस घटना की जानकारी खुद स्कूल के हेडमास्टर ने दी और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. हेडमास्टर के अनुसार स्कूल ने माफी मांगी है और आरोपी टीचर को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है.
ध्यान रहे, हिजाब की तौहीन बताते हुए ये घटना इंडोनेशिया में उस वक़्त हुई जब भारत समेत पूरी दुनिया में हिजाब को लेकर खूब घमासान मचा है. कहीं इसे बैन किया जा रहा है तो कहीं इसे जबरन थोपा जा रहा है. मामले ऐसे भी आए हैं कि जहां इसे उतारने से लेकर फेंकने और पहनने तक देश दुनिया की लड़कियां सड़कों पर हैं, और अपने अपने तरीके से क्रांति का बिगुल फूंक रही हैं.
इंडोनेशिया में साल 2021 में धार्मिक ड्रेस कोड को बैन कर दिया गया था. बावजूद इसके आज भी मुल्क के कई इलाके ऐसे हैं जहां लड़कियों को इस्लामी तौर तरीकों से कपड़े पहनने के लिए बाध्य किया जाता है और दिलचस्प ये कि यदि कोई लड़की इन नियमों को नहीं मानती तो उसे 'माकूल' सजा भी इन धर्म के ठेकेदारों द्वारा दी जाती है.
मौजूदा वक़्त में हिजाब को लेकर देश दुनिया के अलग अलग हिस्सों में जिस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. ये कहना हमारे लिए अतिश्योक्ति नहीं है कि, हिजाब मुस्लिम धर्म से जुड़ी लड़कियों के जी का जंजाल बन गया है. वो अगर इसे धारण कर रही हैं तो भी मुसीबत है और जहां उनके द्वारा इसे नहीं पहना जा रहा है वहां एक अलग किस्म का गतिरोध चल रहा है.
आइये नजर डालते हैं उन घटनाओं पर जो हमें ये बताएंगी कि हाल फ़िलहाल के दिनों में हिजाब को लेकर दुनिया भर में लड़कियों / महिलाओं के साथ क्या क्या हो रहा है.
भारत

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. आजतक से बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं आज जो इतना बड़ा नेता बना हूं उसके पीछे मेरा परिवार है. जिस परिवार में मेरा जन्म हुआ जिनके बीच मैं पला-बढ़ा मुझे लगता है कि इन सब ने मिलाकर मुझे वो बनाया है जो आज मैं हूं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि भारत-रूस के संबंध मजबूत होने में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है. पुतिन ने कहा कि वे पीएम मोदी के साथ काम कर रहे हैं और उनके दोस्ताना संबंध हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत को प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने पर गर्व है और वे उम्मीद करते हैं कि मोदी नाराज़ नहीं होंगे.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक खास बातचीत की गई है जिसमें उन्होंने रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी की क्षमता और विश्व की सबसे अच्छी एजेंसी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. पुतिन ने कहा कि रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी अच्छा काम कर रही है और उन्होंने विश्व की अन्य प्रमुख एजेंसियों की तुलना में अपनी एजेंसी की क्षमता पर गर्व जताया.

भारत आने से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और इंडिया टुडे की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन के साथ एक विशेष बातचीत की. इस बातचीत में पुतिन ने वैश्विक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय दी, खासतौर पर रूस-यूक्रेन युद्ध पर. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस युद्ध का दो ही समाधान हो सकते हैं— या तो रूस युद्ध के जरिए रिपब्लिक को आजाद कर दे या यूक्रेन अपने सैनिकों को वापस बुला ले. पुतिन के ये विचार पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह युद्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गहरी चिंता का विषय बना हुआ है.

कनाडा अगले साल PR के लिए कई नए रास्ते खोलने जा रहा है, जिससे भारतीय प्रोफेशनल्स खासकर टेक, हेल्थकेयर, कंस्ट्रक्शन और केयरगिविंग सेक्टर में काम करने वालों के लिए अवसर होंगे. नए नियमों का सबसे बड़ा फायदा अमेरिका में H-1B वीज़ा पर फंसे भारतीयों, कनाडा में पहले से वर्क परमिट पर मौजूद लोगों और ग्रामीण इलाकों में बसने को तैयार लोगों को मिलेगा.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के 'वर्ल्ड एक्सक्लूसिव' इंटरव्यू में दुनिया के बदलते समीकरणों और भारत के साथ मजबूत संबंधों के भविष्य पर खुलकर बात की. पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी के दबाव में काम नहीं करते. उन्होंने भारत को विश्व विकास की आधारशिला बताया और स्पेस, न्यूक्लियर तकनीक समेत रक्षा और AI में साझेदारी पर जोर दिया.

पुतिन ने कहा कि अफगानिस्तान की सरकार ने बहुत कुछ किया है. और अब वो आतंकियों और उनके संगठनों को चिह्नि्त कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर इस्लामिक स्टेट और इसी तरह के कई संगठनों को उन्होंने अलग-थलग किया है. अफगानिस्तान के नेतृत्व ने ड्रग्स नेटवर्क पर भी कार्रवाई की है. और वो इस पर और सख्ती करने वाले हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वहां जो होता है उसका असर होता है.






