
'जीने के लिए कुछ ही हफ्ते बचे...', मौत के दिन गिन रही महिला, बताया कैसे मिली ये सजा!
AajTak
इस महिला का कहना है कि इसके पास जीने के लिए अब केवल कुछ ही हफ्तों का वक्त बचा है. पति ने कहा कि ये सब उनके लिए काफी भयानक है.
इस महिला का कहना है कि अब इसके पास जीने के लिए कुछ ही हफ्तों का वक्त बचा है. उसे शुरू से पता था कि कुछ तो गलत है, लेकिन जिनका काम इस गलत का पता लगाना था, उन्होंने ही ऐसा नहीं किया. ब्रिटेन की रहने वाली 48 साल की सारा मिडलटन को बीते साल मई महीने में पता चला था कि वह अडवांस नॉन-हॉजकिन लिंफोमा से पीड़ित हैं. ये एक तरह का कैंसर है. डॉक्टरों ने दो बार उनके कैंसर को नजरअंदाज करने की गलती की है.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, सारा ने कहा कि बीमारी का पता चलने से करीब दो महीने पहले वो अपने शरीर में दिखने वाले लक्षणों के चलते दो बार स्थानीय अस्पताल भी गईं. उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ था. मगर दोनों ही बार उन्हें अस्पताल में बताया गया कि कुछ भी गलत नहीं है. सारा के पति मेरियस ग्रिगोरियु ने कहा कि बाद में अस्पताल की तरफ से फोन आया और कपल को वहां बुलाया गया, ताकि मामले की जांच कर सवालों के जवाब ढूंढे जा सकें.
पति ने सबकुछ डरावना बताया
मेरियस का कहना है, 'बात ये है कि किसी चमत्कार को छोड़कर हम लगभग निश्चित रूप से सारा को खोते जा रहे हैं, ये भयानक है. उसे इस स्थिति में नहीं होना चाहिए था, जिसमें वो अभी है, अगर दो महीने पहले ही मामले का पता चल जाता. ये डरावना है. सारा बुरी तरह निराश है.' बीते साल मार्च में सीने में दर्द होने के बाद सारा को लगा कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. उन्होंने इमरजेंसी नंबर पर फोन किया. तब उन्हें स्थानीय अस्पताल के लिए रेफर किया गया था.
अस्पताल जाने पर उनके ब्लड सैंपल लिए गए. जांच करने के बाद पता चला कि उनके दर्द का कारण इनमें से कोई एक हो सकता है- मैलिग्नेंसी (कैंसर का ट्यूमर) या पल्मोनरी एम्बोलिज्म (फेफड़ों में ब्लॉक्ड ब्लड वेसल). उन्हें खून पतला करने की दवा के साथ घर भेज दिया गया और दो दिन बाद स्कैन के लिए आने को कहा. इस दौरान सीने का दर्द कम हो गया था. जब स्कैन करवाया तो उसमें सब ठीक बताया गया. डॉक्टरों ने कहा कि पल्मोनरी एम्बोलिज्म नहीं है. लेकिन सारा और उनके पति को लगा कि डॉक्टरों ने मैलिग्नेंसी के मामले की जांच नहीं की है.
नर्स ने भी गलत वजह बताई

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









