
जीत के बाद शेख हसीना ने भारत को बताया 'सच्चा दोस्त', 1971 और 75 के योगदान को किया याद
AajTak
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी चुनावी जीत के बाद कहा- भारत बांग्लादेश का बहुत अच्छा दोस्त है. उन्होंने 1971 और 1975 में हमारा समर्थन किया. हम भारत को अपना पड़ोसी मानते हैं. मैं वास्तव में इस बात की सराहना करती हूं कि भारत के साथ हमारे अद्भुत संबंध हैं
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका में अपने निवास गणभवन में सोमवार को मीडिया को संबोधित किया. कल हुए आम चुनावों में वह पांचवीं बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री चुनी गईं. हसीना की पार्टी आवामी लीग ने 300 सीटों वाली बांग्लादेशी संसद में 223 सीटें जीतीं. कुल 299 सीटों के लिए चुनाव हुआ था. एक उम्मीदवार की मौत के कारण उस सीट पर बाद में उपचुनाव होगा. पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाले मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और उसके सहयोगियों ने आम चुनावों का बहिष्कार किया.
शेख हसीना ने अपनी जीत के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'जो लोग आतंकवादी संगठनों से संबंध रखते हैं या अवैध गतिविधियों में लगे हुए हैं, वे चुनाव से डरते हैं. वे चुनाव लड़ने से बचते हैं. इस तरह वह मेरी नहीं बल्कि बांग्लादेश की जनता की जीत में योगदान देते हैं'. मुझे खुशी है कि हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कर सके.उन्होंने कहा, 'आपको याद होगा, मेरे पिता की हत्या के बाद भी मैंने बांग्लादेश लौटने का फैसला केवल देश में लोकतंत्र स्थापित करने के उद्देश्य से किया था. कई बार मेरी हत्या के प्रयास भी किए गए, लेकिन इसने मैं कभी विचलित नहीं हुई'.
शेख हसीना ने भारत को बताया 'महान मित्र'
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी चुनावी जीत के बाद कहा कि भारत, बांग्लादेश का एक 'सच्चा दोस्त' है और हमारे बीच अद्भुत संबंध हैं. हसीना ने कहा, 'भारत बांग्लादेश का बहुत अच्छा और सच्चा दोस्त है. उन्होंने 1971 और 1975 में हमारा समर्थन किया. हम भारत को अपना पड़ोसी मानते हैं. मैं वास्तव में इस बात की सराहना करती हूं कि भारत के साथ हमारे अद्भुत संबंध हैं'. उन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच के संबंधों को भविष्य में और ऊंचाइयों पर पहुंचाने के अपने संकल्प को दोहराया. शेख हसीना ने 2041 तक बांग्लादेश को एक विसित राष्ट्र बनाने का अपना विजन भी मीडिया के सामने रखा.
'अगले 5 वर्षों में आर्थिक प्रगति रहेगा फोकस'
उन्होंने कहा, 'स्वभाव से, हमारे लोग बहुत होशियार हैं और जैसा कि मैंने बताया कि हम अपनी युवा पीढ़ी को भविष्य के लिए प्रशिक्षित करना चाहते हैं. 2041 तक देश को विकसित करना हमारा लक्ष्य है. स्मार्ट जनसंख्या, स्मार्ट सरकार, स्मार्ट अर्थव्यवस्था और स्मार्ट समाज हमारा मुख्य उद्देश्य है. अगले 5 वर्षों में हमारा मुख्य फोकस आर्थिक प्रगति और हमने जो भी काम शुरू किया है उसे पूरा करना होगा. हमने अपना घोषणापत्र पहले ही जारी कर दिया है. जब भी हम अपना बजट बनाते हैं, तो घोषणापत्र में किए अपने वादों को पूरा करने का प्रयास करते हैं. जनता और देश का विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य है'.

अब लगभग चार घंटे बाकी हैं जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर पहुंचेंगे. उनका विमान शाम 6 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर आएगा. करीब चार साल बाद पुतिन भारत आ रहे हैं, जो 2021 में भारत आने के बाद पहली बार है. इस बीच पुतिन के भारत दौरे से पहले MEA ने दोनों देशों के संबंध का वीडियो जारी किया है.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन के गुरुवार को भारत दौरे को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. इस बीच आजतक ने रूस में ही राष्ट्रपति पुतिन का एक्स्क्लूसिव इंटरव्यू लिया. इस दौरान उनसे अगस्त-सितंबर में चीन के तियानजिन में हुए 25वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के दौरान उस वायरल तस्वीर के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार में जाते हुए नजर आए थे. क्या था वो पूरा वाकया, जानने के लिए देखें वीडियो.

बांग्लादेश की आर्मी से रिटायर होने के बाद ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल्लाहिल अमान आजमी का मुख्य काम भारत विरोध बन गया है. इस जनरल का मानना है कि भारत बांग्लादेश में अस्थिरता को बढ़ावा देता है. पाकिस्तान की 'ब्लीड इंडिया विद थाउजैंड कट्स' जैसी दूषित नीति से प्रभावित ये जनरल कहता है कि बांग्लादेश में तब तक शांति नहीं आ सकती, जबतक भारत के टुकड़े-टुकड़े न हो जाए.

पुतिन ने यूरोप पर अपनी नजर रखी है क्योंकि उन्हें डर है कि यूरोप शांति वार्ता को बिगाड़ सकता है. यूरोप लगातार रूस के खिलाफ युद्ध में उतरने के संकेत दे रहा है, जिस पर पुतिन ने कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर यूरोप युद्ध में शामिल हुआ तो उसे रूस से ऐसी हार का सामना करना पड़ेगा जिससे यूरोप में शांति की बात करने वाला कोई बच नहीं पाएगा.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा ऐतिहासिक महत्व रखता है. यह दौरा भारत और रूस के रिश्तों की मजबूती का प्रतीक है जो दशकों पुराना है. यूक्रेन युद्ध और पश्चिमी प्रतिबंधों के बावजूद दोनों देशों का रिश्ता अडिग रहा है. पुतिन का यह दौरा द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करेगा जिसमें रक्षा, कृषि, पेट्रोलियम और तकनीकी क्षेत्रों में समझौते शामिल होंगे.








