
जीतनराम मांझी 'नॉट रीचेबल', JDU के तीन विधायकों के फोन बंद... नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट में होगा 'खेला'?
AajTak
बिहार में नीतीश सरकार सोमवार को बहुमत परीक्षण से गुजरेगी. इससे पहले सूबे में सियासी पारा हाई हो गया है. आरजेडी जहां फ्लोर टेस्ट से पहले 'खेला' होने का दावा कर रही है. तो वहीं NDA के नेता सरकार बनाने का. उधर, जीतनराम मांझी का फोन रात 10 बजे के आसपास स्विच ऑफ हो गया. उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. वहीं, बीजेपी नेता नित्यानंद राय जीतनराम मांझी के आवास पर पहुंचे.
बिहार की सियासत के लिए सोमवार का दिन बेहद अहम होने वाला है. नीतीश सरकार को बजट सत्र के दौरान फ्लोर टेस्ट से गुजरना होगा. इससे पहले बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. आरजेडी और जेडीयू की ओर से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने विधायकों को अपने-अपने खेमे में बांधने की कोशिश कर रहे हैं. आरजेडी और वाम दलों के विधायक जहां तेजस्वी यादव के सरकारी बंगले पर ठहरे हुए हैं, वहीं, बीजेपी के सभी विधायकों को पटना के होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में शिफ्ट किया गया है. उधर, जेडीयू ने अपने विधायकों को चाणक्य होटल में रुकने के लिए कहा गया है.
फ्लोर टेस्ट से पहले रविवार को जेडीयू के विधानमंडल की बैठक हुई. इसमें सभी 45 विधायक नहीं पहुंचे. जेडीयू के 4 विधायक बीमा भारती, सुदर्शन, दिलीप राय और रिंकू सिंह मीटिंग में शामिल नहीं हुए. इतना ही नहीं, जेडीयू विधायक बीमा भारती, सुदर्शन और दिलीप राय के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहे हैं. इन विधायकों के अलावा डॉ. संजीव भी मीटिंग में नहीं पहुंचे. लेकिन वह पटना से बाहर हैं, इसे लेकर उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात की है. उधर, जीतनराम मांझी का फोन भी रात 10 बजे के आसपास स्विच ऑफ हो गया. उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. वहीं, बीजेपी नेता नित्यानंद राय जीतनराम मांझी के आवास पर पहुंचे. एक ओर जहां आरजेडी ने दावा किया है कि बहुमत परीक्षण से पहले खेला होगा, वहीं कांग्रेस दावा कर रही है नीतीश सरकार गिरेगी.देर रात तक NDA के 6 विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. सूत्रों के मुताबिक जेडीयू के 3 और बीजेपी के 3 विधायक संपर्क में नहीं हैं.यह भी पढ़ें: फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी के आवास पर शतरंज-क्रिकेट का खेल, कुछ देर में पटना पहुंचेंगे कांग्रेस के विधायक
कांग्रेस का दावा- नीतीश सदन का मुंह नहीं देखेंगे
हैदराबाद से पटना लौटे कांग्रेस के विधायकों ने कहा कि नीतीश कुमार सदन का मुंह नहीं देखेंगे. महागठबंधन सरकार बनाने का अपना दावा पेश करेगा. कांग्रेस ने दावा किया कि बीजेपी के 4 और जदयू के 9 विधायक गायब है. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि कांग्रेस के तमाम विधायक पटना पहुंच गए हैं, हम सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
तेजस्वी के आवास पर पुलिस पहुंचने से हंगामा
देर रात उस वक्त हलचल मच गई थी, जब तेजस्वी यादव के आवास पर पुलिस पहुंची. दरअसल, आरजेडी विधायक चेतन आनंद को लेकर पटना पुलिस के पास शिकायत की गई थी की उन्हें 'किडनैप' करके तेजस्वी के आवास पर रखा गया है. हालांकि चेतन आनंद ने पुलिस से कहा कि वो अपनी मर्जी से यहां पर हैं. इसके बाद पुलिस वापस लौट गई.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










