
जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े काम... अगले महीने 18 दिन Bank Holiday, हड़ताल का दिखेगा असर
AajTak
Bank Holiday in December 2023: साल 2023 के आखिरी महीने में बैंक छुट्टियों की भरमार रहने वाली है. दिसंबर महीने में 15 से ज्यादा दिन के लिए बैंकों को अवकाश रहने वाला है.
कुछ ही दिन में नवंबर का महीना खत्म हो रहा है और साल 2023 का आखिरी महीना शुरू होने वाला है. अगर आपको बैंक संबंधी कोई भी काम है तो आपको अभी निपटा लेना चाहिए. साथ ही आपको दिसंबर की Bank Holiday की लिस्ट देख लेनी चाहिए, क्योंकि अगले महीने में बैंक 18 दिनों के लिए बंद (Bank Closed) रहने वाले हैं. बैंकों की सप्ताहिक छुट्टियों से लेकर क्रिसमस की छुट्टियां (Christmas Holiday) रहने वाली हैं. RBI ने दिसंबर का कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक त्योहारों पर 11 दिन छुट्टियां रहने वाली हैं. वहीं सात दिन रविवार और शनिवार को काम-काज ठप रहेगा.
इतने दिन बैंकों हड़ताल इन छुट्टियों के साथ ही बैंक हड़ताल (Bank Strike) का हड़ताल भी होने वाला है. आल इंडिया बैंक एम्प्लॉई एसोसिएशन (AIBEA) ने पूरे देश में 6 दिनों के लिए हड़ताल करने को कहा है. विभिन्न बैंकों का यह हड़ताल अलग-अलग डेट पर किया जाएगा. चार दिसंबर को पंजाब नेशनल बैंक (PNB), पंजाब और सिंध बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) हड़ताल पर जाएंगे.
5 दिसंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) और बैंक ऑफ इंडिया, छह दिसंबर को केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) का हड़ताल रहने वाला है. इंडियन बैंक, यूको बैंक (UCO Bank) सात को और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8 दिसंबर को काम-काज ठप करेंगे. वहीं 11 दिसंबर को सभी प्राइवेट बैंकों की हड़ताल रहेगी.
RBI कैलेंडर के मुताबिक बैंकों का अवकाश
छह दिन हड़ताल के अलावा RBI ने भी बैंकों के अवकाश का ऐलान किया है. यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में पड़ने वाली हैं.
आरबीआई की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट बैंकों में घोषित की गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday List) आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है, या फिर आप (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) इस लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं. दिसंबर में पड़ रहे इन 18 बैंकिंग हॉलिडेज में दूसरे व चौथे शनिवार के साथ ही रविवार के साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं. केंद्रीय बैंक द्वारा ये घोषित अवकाश विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











