
जयपुर की महिला ने भगवान विष्णु से रचाई शादी, अब धर्म शास्त्रियों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
AajTak
भगवान विष्णु से विवाह रचाने के बाद से जयपुर की एक महिला काफी चर्चा में है. महिला ने अपनी भक्ति प्रदर्शित करने के लिए भगवान विष्णु की मूर्ति के साथ सात फेरे लिए और शादी की सभी रस्में निभाईं. इस अनूठे विवाह पर कुछ धर्म शास्त्रियों और ज्योतिषियों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जताई है. कई लोगों ने इसे भगवान के प्रति अपना भक्तिभाव प्रदर्शित करने का तरीका बताया तो वहीं, कई लोगों ने इस विवाह पर आपत्ति जताई है.
भगवान और भक्त का रिश्ता अनोखा होता है. भक्त अलग-अलग तरीके से अपने ईश्वर को खुश करने की कोशिश करते हैं ताकि ईश्वर की उन पर कृपादृष्टि पड़े. लेकिन भगवान के प्रति अपनी आस्था और समर्पण प्रकट करने के लिए भक्त कई बार ऐसे काम कर जाते हैं जिन्हें देख दुनिया हैरान रह जाती है. कुछ ऐसा ही जयपुर की रहने वाली पूजा सिंह ने भी किया, जिन्होंने पूरे रीति-रिवाजों के साथ भगवान विष्णु की मूर्ति से विवाह रचा लिया. पूजा ने इस दौरान सारी रस्में निभाई और उनकी बारात में सैकड़ों लोग भी जुटे.
पूजा ने 8 दिसंबर को जयपुर में भगवान विष्णु की मूर्ति से शादी की थी. हालांकि कई शास्त्रियों ने इस शादी पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी.
शास्त्रियों ने बताया भगवान से विवाह का महत्व
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में धर्मशास्त्र मीमांसा विभाग के प्रोफेसर माधव जनार्दन रटाटे ने बताया कि परमात्मा सबके पति और पिता होते हैं. यदि उच्च कोटि की भक्ति हो तो भगवान से विवाह किया जा सकता है. जैसे मीरा बाई ने भगवान श्री कृष्ण को अपना पति मान लिया था, उसी तरह भक्त कई बार अपने ईश्वर को अपना जीवनसाथी स्वीकार कर लेते हैं. लेकिन अगर यह केवल दिखावा करने के लिए किया जाए तो यह उचित नहीं है.
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के न्यासी सदस्य और ज्योतिषाचार्य पंडित दीपक मालवीय ने बताया कि भगवान के साथ विवाह करने का मतलब ईश्वर के प्रति खुद को समर्पित कर देना है. इस महिला की आस्था और श्रद्धा भगवान के चरणों में होगी तभी उसने ऐसा कदम उठाया है. जिस तरह मीराबाई अविवाहित रहकर भगवान कृष्ण की सेवा करती रहीं उसी तरह इस महिला को भी देखा जा सकता है. ऐसी भी मान्यता है कि किसी मांगलिक कन्या का विवाह अगर पहले भगवान विष्णु से करा दिया जाए तो उसका मांगलिक दोष दूर हो जाता है.
शास्त्रों में विवाह का मतलब

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











