
जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाले में CBI को मिली बड़ी कामयाबी, BSF कमांडेंट गिरफ्तार
AajTak
CBI ने जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड द्वारा पुलिस सब-इंस्पेक्टर की भर्ती में अनियमितताओं के आरोप में बीएसएफ के कमांडेंट (चिकित्सा) करनैल सिंह को गिरफ्तार किया है. करनैल सिंह सहित अन्य आरोपियों ने दलालों के साथ साजिश रची और दलाल के माध्यम से अपने बेटे के लिए लीक प्रश्न पत्र की व्यवस्था की.
जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाले में सीबीआई ने बीएसएफ कमांडेंट को गिरफ्तार किया है. CBI ने BSF चिकित्सा में कमांडेंट के पद पर तैनात डॉ करनैल सिंह को अरेस्ट किया है. अधिकारियों ने कहा कि जम्मू के पलौरा में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के डिवीजन को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले के सिलसिले में यह गिरफ्तारी हुई है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक एजेंसी द्वारा घोटाले में उसकी संलिप्तता के सबूत मिलने के बाद करनैल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था.
जांच में CBI के हाथ लगे यह सबूत
सीबीआई 3 अगस्त से इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में CBI ने तमाम पदों के लिए लिखित परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों पर बीएसएफ अधिकारियों, सीआरपीएफ के पूर्व अधिकारियों, एक निजी कोचिंग सेंटर के मालिक, एक निजी बेंगलुरु स्थित फर्म और अन्य सहित 33 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने 27 मार्च, 2022 को जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद की भर्ती की थी. इसके नतीजे 4 जून, 2022 को घोषित किए गए थे.
सीबीआई ने बताया कि इस परीक्षा में चीटिंग के आरोप लगे थे. जम्मू-कश्मीर सरकार ने इसे देखने के लिए एक जांच समिति का गठन किया था. यह आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने जेकेएसएसबी, बेंगलुरु स्थित निजी कंपनी, लाभार्थी उम्मीदवारों और अन्य के अधिकारियों के बीच साजिश रची और सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने में घोर अनियमितताएं कीं.' यह भी आरोप है कि जम्मू, राजौरी और सांबा जिलों के चयनित उम्मीदवारों का प्रतिशत असामान्य रूप से ज्यादा था.
इतने लाख में हुआ सौदा
सीबीआई ने कहा, 'जांच से पता चला है कि इच्छुक उम्मीदवारों और उनके परिवारों द्वारा परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र तक पहुंचने के लिए कथित तौर पर 20 से 30 लाख रुपये (लगभग) का भुगतान किया गया था.' सीबीआई ने इससे पहले जम्मू, श्रीनगर, बेंगलुरु में 30 स्थानों पर तलाशी ली थी.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











