
जब सेट पर 1 घंटे लेट आई जीनत अमान, एक्टर ने काटी फीस, फिल्म सेट में बांट दी
AajTak
जीनत अमान ने फिरोज खान को लेकर एक किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया कि फिरोज सबसे करिश्माई शख्स थे. एक फिल्म का ऑफर रिजेक्ट करने पर उन्होंने एक्ट्रेस को खरी-खरी सुनाई तो वहीं सेट पर देर से आने पर उनकी फीस काट ली थी.
जीनत अमान बॉलीवुड की टॉप अदाकाराओं में से एक रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1970 में की थी. अपने लगभग 6 दशक लंबे करियर में जीनत ने कई सितारों और डायरेक्टर के साथ काम किया है. इन्हीं में से एक थे फिरोज खान. बॉलीवुड के सुपरहिट हीरो से विलेन और फिर डायरेक्टर बनने वाले फिरोज खान का जलवा बड़े पर्दे पर अलग ही था. ऐसे में अब जीनत अमान ने फिरोज खान को लेकर एक किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
जीनत ने सुनाया किस्सा
जीनत ने अपने पोस्ट की शुरुआत साल 2023 के ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के शब्द rizz से की है. रिज, Charisma शब्द का शॉर्ट फॉर्म है. उन्होंने कहा कि अगर वो किसी rizz वाले इंसान को जानती हैं तो वो फिरोज खान हैं. जीनत के मुताबिक, फिरोज खान का करिश्मा अलग ही था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कैसे फिरोज ने एक्ट्रेस के एक प्रोजेक्ट को रिजेक्ट करने पर उनसे नाराज हो गए थे. और कैसे सेट पर लेट आने पर उन्होंने जीनत की दिनभर की फीस काट ली थी.
फिरोज ने जीनत को कहे अपशब्द
जीनत अमान लिखती हैं, 'फिरोज और मेरी शुरुआत थोड़ी खराब हुई थी. 70 का दशक था, मेरे सितारे बुलंद थे, और उन्होंने मुझे टेलीफोन पर एक रोल ऑफर करने के लिए कॉल किया था, जो उनके प्रोडक्शन में बन रही थी. वो एक सेकंड लीड रोल था, तो मैंने विनम्रता से उन्हें मना कर दिया. फिरोज बहुत गुस्सा हो गए थे और उन्होंने मुझे खूब खरी-खरी सुनाना शुरू कर दिया. उस वक्त टेलीफोन का रीसीवर अपने कान से हटाकर मैं खड़ी रही थी.'
उन्होंने आगे बताया, 'कई महीनों बाद उन्होंने मुझे फिर कॉल किया. इस बार उन्होंने अपनी बात की शुरुआत 'ये लीड रोल है तो इसे रिजेक्ट मत करना' से की थी. और इस तरह मैंने कुर्बानी फिल्म की कास्ट कोई जॉइन किया था. मैं अपने कैप्शन में सेट्स पर किए जाने वाले सही व्यवहार की बात करती हूं. तो मैं फिरोज का इस मामले में मुझपर असर बताना कैसे छोड़ सकती हूं.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












