
जब सेट पर नशे की हालत में पहुंचे संजय दत्त, श्रीदेवी ने काम करने से किया इंकार
AajTak
संजय दत्त खुद को श्रीदेवी का बहुत बड़ा फैन मानते हैं. अपनी फेवरेट डीवा से जब पहली बार मिलने संजय दत्त उनके सेट पर पहुंचे, तो उनका यह फैन बॉय मोमंट श्रीदेवी के लिए डरावना साबित हो गया. वे संजय की हरकतें देखकर इतनी सहम गई थीं कि उन्होंने भविष्य में संजय संग काम नहीं करने तक की कमस खा ली थी.
श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार मानी जाती हैं. श्रीदेवी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अपने करियर में उन्होंने 300 से भी ज्यादा फिल्में की थीं. इतना ही नहीं वे टॉप के सभी एक्टर के ऑपोजिट भी नजर आ चुकी हैं. लेकिन क्या आपको पता है एक ऐसा भी दौर था, जब श्रीदेवी संजय दत्त संग काम करना नहीं चाहती थीं.More Related News













